सडक़ो पर घूम रहे आवारा मवेशियों के सींगों पर लगाए रेडियम, हादसों पर लगेगा अंकुश | karera News

Bhopal Samachar
दिनारा। सडक़ों पर आवारा मवेशियों का विचरण करना आम बात हो गई जिसके चलते आएं दिन सडक़ हादसे देखने को मिलते है । जिससे आवारा मवेशियों के घायल सहित मौत का खतरा बना रहता है । वही कभी वाहन चालक गंभीर रुप से घायल होने के साथ असमय काल के गाल में समा जाते है ।

जिसे देखते हुए दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के दिशा निर्देशन में गौ सेवा समति दिनारा एवं दिनारा पुलिस के सयुक्त तत्वाधान में सडक़ो पर घूम रहे आवारा मवेशियों के सींग से रेडियम लगाए गए ।

जिससे कुछ हद तक सडक़ हादशों पर अंकुश लग सके । गौरतलब है कि दिनारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आएं दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट में आकर बेमौत मारे जाते है । इसके साथ साथ सडक़ पर बैठे आवारा मवेशियों से छोटे वाहनों जिनमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना रहता है।

सडक़ व सडक़ के किनारे बैठे इन आवारा पशुओं के एकाएक भागने से कई बार वाहन चालक भी लपेटे में आ जाते है। जिसके कारण गंभीर हादशा हो जाता है। दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय व थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम ने सयुक्त कहा कि मवेशियों के सींगों में रेडियम लगाने से सडक़ पर निकलने वाले वाहन चालकों को दूर से मवेशी दिख जाएगे।

जिससे स्पीड़ कंट्रोल कर आसानी के साथ वाहन क्रास कर सकेगे। साथ ही बेमौत होने वाले गौंवश को बचाया जा सकता है। इस मौके पर थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम,एएसआई व्हीडी मिश्रा,प्रधान आरक्षक नारायण सिंह बंजारा,आरक्षक दीपेंद्र गुर्जर,हिमांचल रावत,काले खा,अरविंद माझी,गौ सेवा समति प्रमुख कल्लू तिवारी महाराज,दीपक महाराज,गोपाल ठाकुर,पवन ठाकुर,जीतेन्द्र लोधी,सुनील पाल,राजेश विश्वकर्मा,मनोज झा,हरनारायण पाल,शंकर राजोरिया,रितिक गुप्ता आदि उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M