खबरों से बौखलाए BMO ने पत्रकार पर दर्ज करा दिया मामला,पत्रकारों में रोष, सौंपा ज्ञापन | KARERA, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ से पंगा लेना पत्रकार को मंहगा पढा। लगातार खबरें प्रकाशित होने से बौखलाए पत्रकार ने बीएमओ पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करा दिया है। मामला दर्ज हो जाने के बाद जिले के पत्रकारों मे रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने और क्रॉस मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर मामला दर्ज कराने की बात कही

विदित हो कि 22 जून को सुबह करीब 9 बजे एक सडक दुर्घटना मे दो युवक घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए करैरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के लिए कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जानकारी लगने पर प्रदेश टुडे अखबार के संबाददाता संजय गुप्ता बिलैया आ्रकर दैनिक भास्कर के संबाददाता हरिचरण चौरसिया अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने घटना का कवरेज किया। जिसकी जानकारी अस्पताल के स्टाफ ने बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा को दी। इसके बाद प्रदीप शर्मा की पत्नि डॉ स्वेता शर्मा मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची डॉ श्वेता शर्मा ने जब पत्रकारों को एक्चुल परिस्थिति में कवरेज करते देखा तो वह भडक गई। उन्होने तत्काल पत्रकार का मौबाईल छीन कर बीडियों डिलीट कर दीं इसको लेकर पत्रकारों और बीएमओं की पत्नि का आपस में मूंह बाद हो गया। जिसकी शिकायत पत्रकारों और बीएमओ ने आवेदन के माध्यम से करैरा थाने में की। जिसपर पुलिस ने पत्रकारों के आवेदन को कचरे के ठेर मे डालते हुए बीएमओं की शिकायत पर दोनों पत्रकारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353,186,294 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

एक तरफा कार्यवाही से नाराज पत्रकारों ने एडीशनल एसपी गजेन्द्र कंवर को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जताई। पत्रकारों ने डॉक्टर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की मांग की। जिसपर प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मामले में जांच होने तक गिरफ्तारी पर रौक लगाने और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया।

महिला डॉक्टर का फोटो को लेकर हुआ था विवाद
इस मामले में बताया जा रहा है कि पत्रकार उक्त घटनाक्रम का कबरेज कर रहे थे। इस दौरान बीएमओं की पत्नि अचानक से आ गई। पत्नी के आने पर पत्रकारों डॉ श्वेता के भी फोटों औैर वीडियों बना लिए। जिससे मैडम अपना आपा खौ बैठी और पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए उसका मोबाईल छीनकर वीडियों डिलीट करा दी।

इनका कहना है
मामला पुलिस ने संज्ञान में है और में इस मामले में मीडिया से कुछ नहीं कहना चाहता,जो भी बयान दूंगा में पुलिस के सामने ही दूंगा।
डॉ प्रदीप शर्मा बीएमओ करैरा।