करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैैरा कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज एक नाबालिग किशोरी घर से कोचिंग की कहकर निकली। परंतु वह वापिस नही लौटी । परिजनों ने हर संभब जगह किशोरी की तलाश की। परंतु किशोरी कही नहीं मिली। जिस पर परिजन इस मामले की शिकायत करने करैरा थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने किशोरी के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पूर्वी पुत्री शालिगराम परिहार उम्र 15 साल सुबह 5:30 बजे घर से कोचिंग की कहकर निकली थी। सुवह 9 बजे तक किशोरी कोचिंग से नहीं लौटी तो परिजन किशोरी को तलाशने रिश्तेदारों के यहां पहुंचे। परंतु किशोरी कही नही मिली।
जिस पर किशोरी के परिजनों ने अपहरण की शंक जाहिर करते हुए करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में किशोरी के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जे लिया है।
