बैराड मण्डी में विधायक राठखेडा ने किया वृक्षारोपण | BAIRAD, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
बैराड़। जिले के बैराड़ नगर में स्थानीय मंडी प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठखेडा के मुख्य आतिथ्य एवं केशव सिंह तोमर प्रदेश समिति सदस्य की अध्यक्षता एवं रामपाल सिंह रावत, डॉ. रामदुलारे यादव के विशिष्ट आतिथ्य  में मंडी मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

जिसमें सभी मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठखेडा ने अपने उदबोधन में कहाकि आज के इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम करने का उद्देश्य बैराड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराये क्योकि बरसात के मौसम में पानी की आवश्यकता कम पडेगी साथ ही वृक्षो की सुरक्षा की जिम्मेदारी नियुक्त कर दी जाये। विधायक  मंडी में पीपलका वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।

इसी क्रम में केशव सिंह , डाँ. रामदुलारे यादव, विजय सिंह , सेठ मेवालाल , टी.आई. भदौरियाजी, मंडीनिरीक्षक सोनीजी, द्वारा भी वृक्ष लगाऐं गये। इस अवसर पर नगर के वृक्षमित्र एवं समाज सेवी लक्ष्मीनारायण गुप्ता गोदरी वाले व से कैलाशनारायण गुप्ता खरई वालो को  एम.एस राठखेडा द्वारा माल्यार्पण कर शॉल व श्रीफल भेंट किया  एवं उनके द्वारा मंदिरो पर वृक्षारोपण,मुक्तिधाम में वृक्षारोपण एवं बस स्टेण्ड पर कराये गये कामो की सराहना की गई। आगे कहा कि वृक्ष जन्म से लेकर जन्मांतर मनुष्य की सेवा करता है। ऑक्सीजन, छाया, फल, फूल, आदि के अलावामनुष्य के जीवन में जीवन रक्षक का कार्य भी करते है।

इस कार्यक्रम संचालन डॉ. रामदुलारे यादव द्वारा किया गया। इस अवसर तहसीलदार, बैराड़ रामनिवास धाकड, नगरनिरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, सी.एम.ओ. रमेश सगर मंडीनिरीक्षक सोनी, भगवती सिंघल, राजेन्द्र पिपलौदा, विनोद मडेनिया, नीरज गुप्ता पार्षद, लक्ष्मण रावत, दौलत सिंह रावत, जगदीश गोवरा, दिलीप, कमल किशोर नेता सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M