मैकेनिक ने बेच दीं छात्रों को बंटने आईं साइकिलें, थाने में शिकायत | BADARWAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
बदरवास। सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क साईकिल वितरण के लिए सरकार ने निजी कंपनी को ठेका दिया है। ठेकेदार ने बदरवास ब्लॉक के स्कूलों में साइकिलें वितरण कराने के लिए दो मैकेनिक को एसेंबलिंग का काम सौंपा है। साईकिल कसने के दौरान एक मैकेनिक घर चला गया और लौटकर आने पर पता चला कि दूसरे मैकेनिक ने साइकिलें तैयार करके बेच दी हैं। बदरवास थाना पुलिस लिखित आवेदन पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी अरुण केवट पुत्र रामलाल केवट निवासी नयापुरा गुना ने बदरवास थाने में शिकायती आवेदन दिया है कि ठेका कंपनी ने उसे व विक्की केवट पुत्र मूलचंद निवासी मधुआखेड़ी मुगांवली जिला अशोकनगर को साइकिलें कसने के लिए काम दिया था।

कुछ दिन के लिए मैं घर चला गया और इस बीच विक्की केवट ने साइकिलें कसकर बेच दीं। साइकिलें बेचने के बाद विक्की भाग गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ साइकिलें बरामद कर ली हैं। टीआई सतीश यादव का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। छह साइकिलें मिल चुकी हैं, जांच के दौरान अन्य साइकिलें बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। व्यक्ति को पकड़कर केस दर्ज किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M