शिवपुरी। खबर पुलिस मुख्यालय भोपाल से आ रही हैं कि शिवपुरी के 40 दिन के लिए नए एसपी होंगें विवेक अग्रवाल। बताया जा रहा है कि शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल इंडक्शन कोर्स प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद गए हैं। इसलिए 40 नए के लिए जिले की कमान विवेक अग्रवाल संभालेंगें।
विवेक अग्रवाल 18 वी बटालियन शिवपुरी की कमाडेंट में शिवपुरी अभी ट्रांसफर हुआ था,लेकिन अभी उन्होने बटालियन का भी जार्च नही लिया हैं,बताया जा रहा है कि 1 से 2 दिन के बाद युवा IPS बटालियन के कमांडेट और शिवपुरी एसपी के रूप में जार्च लेंगें, इस दौरान शिवपुरी एसपी के खाली पद पर 40 दिन के लिए आगामी 9 अगस्त तक विवेक अग्रवाल को प्रभार सौंपा जाएगा। यहां बता दे कि विवेक अग्रवाल शिवपुरी जिले के करैरा में बतौर एसडीओपी शिवपुरी में पदस्थ रह चुके है।
