प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण और बाल संरक्षण का दिया संदेश | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पर्यावरण, जल और बाल संरक्षण विषय पर शहर के नन्हें चित्रकारो के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 200 से अधिक बाल चित्रकारों ने कम्युनिटी हॉल में चित्रकला के माध्यम से बेहतरीन कृतियों द्वारा पर्यावरण, जल  और बाल संरक्षण का संदेश दिया। जिसमें सभी बच्चों को जूनियर और सीनियर ग्रुप में परुस्कार सहित प्रमाण पत्र भी दिए।

ओमकार इवेंट एंड सर्विसेस के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ अभिषेक द्विवेदी , आयुष इलेक्ट्रॉनिक, और अरोरा बूट हाउस, गिरधर होम फर्निशिंग , हरिओम मोबाइल, विकास इलेक्ट्रॉनिक के साथ ही कैरियर ग्लो आदि का बिशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेंद्र  शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, डॉ मेघा प्रभाकर स्त्री रोग बिशेषज्ञ, अभिनंदन जैन,शशि शर्मा सचिव महिला ब्रामण समाज के साथ ही बच्चों के अविभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इन बच्चो ने पाया पुरूषकार

फ्स्ट प्राईज,प्रथा जिंदल,सैंकेट प्राइज़,लॉरेन,थर्ड प्राइज़ जीशान-उल खान
जूनियर वर्ग विजेता।(4-9 साल)
1st प्राइज़,आर्यन गुप्ता,2nd प्राइज़,आस्था गर्ग,3rd प्राइज़,विधि गोयल




G-W2F7VGPV5M