अपनी मांगों को लेकर 17 से हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सरकार की नितियों के खिलाफ अब पूरे मध्यप्रदेश में डॉक्टर हडताल पर हा रहे है। जिसके चलते अब पूरे जिले में स्वास्थ्य सुविधाए फिर से डगमगा जाएगी। इसके चलते आज प्रेस नोट जारी किया गया है। 

जारी प्रेस नोट में मेडिकल टीचर एसोसिएशन के सचिव पवन कुर्की ने बताया हैै कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व सरकार को अल्टीमेटम दे चुके मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अब हडताल पर विवस है। इसकी शुरूआत 17 जुलाई को एक दिन के सामूहिक आकस्मिक अवकाश से होगी। इस हडताल में मध्यप्रदेश के समस्त चिकित्सा महाविद्यालय शामिल होगे। अगर मांगे नहीं मानी तो 24 से 26 जुलाई को शिक्षकों द्वारा सामूहिक अवकाश पर जाना और 26 जुलाई के 15 दिन में अगर सरकार डॉक्टरों की मांगों को नहीं मानती तो वह सामूूहिक त्याग पत्र देंगे। 

यह है मांगे
दिनांक 1 जनवरी 2016 से सांतवा वेतनमान, समयमान वेतन, समयवद्ध पदोन्नति, चिकित्साा प्रतिपूर्ति, ग्रजुअर्टी, सामूहिक बीमा और अंशदायी पेंशन योजना, महिला चिकित्सकों के लिए चाईल्ड केयर लीव की मांग रखी गई है।   
G-W2F7VGPV5M