उच्च शिक्षा: 14 जिलों को विशेष अनुदान, शिवपुरी को अठन्नी भी नहीं

Bhopal Samachar
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के बजट में मध्य प्रदेश के 14 जिलों को विशेष अनुदान दिया गया। इन जिलों में कुछ ना कुछ ऐसा होगा जो मध्यप्रदेश में सबसे अलग होगा परंतु ग्वालियर संभाग के कथित मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रियासत के शहर शिवपुरी को अठन्नी भी नहीं मिली। 

विधानसभा में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने विभागीय बजट की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बताया कि क्वालिटी एजुकेशन वृद्धि के लिए 2 हजार स्मार्ट क्लासेस, 200 लैंग्वेज लैब तथा 200 ई-लायब्रेरी निर्मित की जाएंगी। इसके अलावा भोपाल के इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन जैसे कॉलेज इंदौर, जबलपुर, सागर, छिन्दवाड़ा, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर और होशंगाबाद में भी खोले जाएंगे।

भोपाल के बरखेड़ा नाथू में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
नरसिंहपुर में वर्तमान में संचालित वॉलीबॉल हॉस्टल का उन्नयन कर उसे अकादमी के रूप में स्थापित किया जाएगा।
इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबाल अकादमी बनाई जाएगी।
इन दोनों खेलों के लिए इंदौर में अकादमी भी स्थापित की जा रही है।
रीवा में आउटडोर स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
जबलपुर में रोइंग कॉम्प्लेक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। 
G-W2F7VGPV5M