नए SP के आते पहली बार पकडा कट्टू वाहन,क्या इस मुहिम को सार्थक बना पाएंगे SP RAJESH SINGH​

Bhopal Samachar
कोलारस। पुराने एसपी के जाते ही कट्टू वाहन सहित जिले में संचालित सभी अवैध कामों पर एसपी के आते ही बिराम लग गया है। इसी के चलते आज जिले से होकर गुजर रहे एक कट्टू वाहन को पुलिस ने पकडा है। उक्त वाहन को पकडे जाने पर ड्रायवर वाहन को छोडकर फरार हो गया है। इस कार्यवाही ने पिछले एसपी राजेश हिंगणकर की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे कर दिए है। कारण है कि राजेश हिंगणकर के आते ही लगातार एक के बाद कट्टू वाहनों पर कार्यवाहीयां हुई। उसके कुछ दिनों बाद से पुलिस ने कोई भी कट्टू वाहन नही पकडा। अब फिर नए एसपी ने इनपर कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस को सूचना मिली कि आज एक ट्रक जिसमें गौबंश भरा हुआ है। कटने के लिए कोलारस से होते हुए निकल रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल ट्रक की घेराबंदी कर उक्त ट्रक को पकडा। ट्रक को पकडते ही ट्रक का चालक ट्रक को छोडकर भाग गया। इस पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें लगभग 80 गौबंश भरा हुआ था। इस कार्यवाही के बाद इस धंधे में लिप्त आरोपीयों में हडकंप मच गया। अब यहां देखना यह है कि क्या एसपी अपनी इस कार्यवाही को कब तक जारी रखते है। या फिर पिछले एसपी की तरह बस प्रारंभ में अपना डर बनाने के लिए उक्त कार्यवाही करते है। 
G-W2F7VGPV5M