SP RAJESH SINGH का Action मूड: डकैती की योजना बनाते 4 दबौचे, चोरी की पांच BIKE बरामद

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अभी हाल ही में शिवपुरी का प्रभार लिया है। प्रभार लेते ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एक्शन मूड में दिखाई दे रहे है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने ज्योइन करते ही अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अपराधियों की चिन्हित करना प्रारंभ कर दिया है। लगातार एसपी अपने थानोेंं का निरीक्षण कर रहे है। इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी पिछोर रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में घटना घटित करने से पहले डकैती की योजना बनाते 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को मुखविर सूचना मिली कि मंडी के पीछे वेयर हाउस के पास कुछ लोग चैधरी पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे है। थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराने पर अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर के नेतृत्व में 03 टीमें बनाकर मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर दविश दी तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। जिनमें से 04 आरोपियों को हमराह फोर्स की मदद पकड़ा एवं 01 आरोपी भाग निकला।

पकड़े गये आरोपियों से नाम पता पूछने पर एक ने  अपना नाम नेपाल सिंह यादव निवासी ग्राम कोरवास थाना ईशागढ़ जिला अशोकनगर, जिसके कब्जे से 01 अवैध अधिया 315 बोर की व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के मिले, दूसरे ने अपना नाम हरिराम लोधी निवासी ग्राम रिछारी थाना खनियाधाना बताया जिसके कब्जे से लोहे का एक धारदार बका मिला। तीसरे ने अपना नाम महाराज सिंह नि. चुआना थाना खनियाधाना बताया जिसके कब्जे से एक कुल्हाड़ी मिली।

चौथे ने अपना नाम छोटेलाल आदिवासी निवासी ग्राम नदनवारा मजारा चुआना थाना खनियाधाना बताया, के कब्जे से एक भाला मिला। उक्त आरोपियो को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर इनके पास चोरी की 05 मोटर साइकिल होना बताया। उक्त पाँचों मोटर साइकिलों को भी बरामद कर लिया गया है एवं और चोरी की मोटर साइकिल बरामद होने की संभावना है।

आरोपियों से भागे हुये पाँचवे आरोपी का नाम पता पूछा तो उसका नाम जयपाल ठाकुर निवासी ग्राम रिछाई थाना खनियाधाना का होना बताया जिसकी तलाश अभी जारी है। पाँचों आरोपियों के खिलाफ धारा 399,400,402 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक अजय भार्गव, रामेन्द्र सिंह चौहान, संजीव पंवार, नीतेश जैन, प्रकाश सिंह रघुवंशी, अरविन्द भदौरिया, अरविन्द यादव,रामअवतार, मलखान, हिमांशु चतुर्वेदी, अशोक जाट,रामनाथ,कुलदीप चतुर्वेदी,माधव शंकर, राधे जादौन की अहम भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M