नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारी नियुक्ति | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2019 तैयार किए जाने एवं संबंधित कार्य हेतु राजस्व अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पिछोर, खनियांधाना एवं बैराड़ के संबंधित तहसीलदारों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सहयोगी अधिकारी के रूप में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी होंगे।

म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले की 01 नगर पालिका परिषद शिवपुरी तथा नगर परिषद कोलारस, बदरवास, बैराड, करैरा, पिछोर, खनियांधाना, नरवर की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने के कार्य हेतु म.प्र.स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम, भोपाल को राज्य स्तरीय एजेंसी (एस.एल.ए.) नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आयोग द्वारा विधानसभा की निर्वाचक नामावली को नगरीय निकाय के परिसीमन के आधार पर वार्डों के बांटने के कार्य में निर्वाचन नामावली में वार्डवार, भागवार, मोहल्ला क्रमांक मार्किंग का कार्य भी किया जाएगा।  
G-W2F7VGPV5M