भाविप की वीर तात्या टोपे शाखा की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता: बच्चों ने जमकर उठाया लुत्फ | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता रविवार को दो बत्ती चौराहा चिंताहरण मंदिर के पास शिवपुरी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक नीरज जैन ने कहा कि बच्चों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिये। प्रतियोगिताओं से ही बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, उनके अन्दर छुपी प्रतिभा को जगाने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद हमारे भारतीय संस्कृति संस्कार के दृष्टिगत ऐसे आयोजन करती है, जो वास्तव में बहुत सराहनीय है। वीर तात्याटोपे शाखा परिषद के प्रकल्प एवं उद्देश्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करती है, उनके द्वारा हर प्रकल्पों को गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाता है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनिल कुमार अग्रवाल ने प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं नियम निर्देशों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के साथ ही बालक एवं बालिकाओं के लिए तथा सामान्य रोलर एवं हायपर रोलर के साथ अलग अलग आठ वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विसिल बजाकर किया गया, जिसमें हर वर्ग में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, सचिव चन्द्र मोहन नागपाल, कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल, कार्यक्रम संयोजक नीरज जैन, वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, राज कुमार मंगल, अशोक जैन, कपिल भाटिया, पंकज जैन, दलजीत सिंह भाटिया, राकेश अग्रवाल, संजेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे, अभिभावक उपस्थित थे।

यह प्रतिभागी रहे अपने-अपने वर्गों में अव्वल

इस प्रतियोगिता के साधारण रोलर स्केटिंग वर्ग बालक जूनियर वर्ग में सौर्य बंसल ने प्रथम, वीर जाट ने द्वितीय तथा निकुंज श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर वर्ग में जासु भार्गव ने प्रथम, कनक गुप्ता ने द्वितीय तथा सानवी गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक सीनियर वर्ग में राम प्रजापति ने प्रथम, गौरवपुरी गोस्वामी ने द्वितीय तथा सार्थक रघुवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायपर रोलिंग स्केटिंग के बालक जूनियर वर्ग में अयान खान ने प्रथम, सौर्य गुप्ता ने द्वितीय तथा आदित्य दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक सीनियर वर्ग में सक्षम पाण्डे ने प्रथम, आदेश राठौर ने द्वितीय एवं कृष्णांश समाधिया ने तृतीय स्थान तथा बालिका सीनियर वर्ग में प्रियांशी राठौर ने प्रथम एवं रितु यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लायनर वर्ग में नवांश शर्मा और कपिल रजक ने प्रथम तथा नमन राजपाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बच्चों को वितरित किए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र

रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को अपनी ओर से प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए गए। इसके साथ ही अपने अपने वर्गों में विजेता रहे प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदाय किए गए।
G-W2F7VGPV5M