शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर रोड़ पर जैन मंदिर के पास स्थित देना बैंक के एटीएम को रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने अपने निशाने पर ले लिया और एटीएम की शटर तोडक़र अंदर घुसने के बाद चोर ने एटीएम मशीन को तोड़ दिया, लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हो सका। चोर की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेजों के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मामले में भादवि की धारा 457, 380, 511 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
कल रविवार होने के कारण बैंकों का अवकाश होने के चलते सभी बैक बंद थे वहीं देना बक पर भी ताला लगा हुआ था बैंक के पास ही बैंक का एटीएम भी लगा हुआ है जिसमें रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर शटर तोडक़र घुस गया और चोर ने एटीएम मशीन को तोडक़र उसमें रखे रूपए चुराने का प्रयास किया, लेकिन चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका। यह पूरी वारदात सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हो गई।
जिसमें एक चोर दिखाई दे रहा है जो रात्रि 2 बजे एटीएम में घुसा और सुबह 4 बजकर 45 मिनट तक उसने एटीएम मशीन को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन जब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ तो वह हार थककर वहां से भाग गया। सुबह एटीएम टूटने की जानकारी पुलिस को मिली जिस पर फिजीकल पुलिस के साथ एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे जिन्होंने छानबीन की। वहीं एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले।
