शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम आमरोड ग्राम नेगमा पर रंजिश के चलते एक युवक की चार लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवक के छप्पर में आग लगा दी जिससे उसमें बंधे मवेशी जलकर मर गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
भगवानसिंह पुत्र लालाराम पाल निवासी गाम नेगमा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी टिंका गुर्जर, बलकार गुर्जर, राहुल गुर्जर, आकेत गुर्जर निवासी नेगमा के साथ रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते 4 मई को शाम के समय उक्त युवक उसके घर पर आए और गाली-गलौंज करने लगे।
जब गाली देने से मना किया तो मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने उसके छप्पर में आग लगा दी जिससे वहां बंधे मवेशी जलकर मर गए। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। यहां पुलिस ने मामले में सभी आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।