बोलता फोटो: जिला चिकित्सालय में मरीजों को नहीं मिल रहा पानी,बाहर से मटकी भरकर ले जा रहे है अटेंडर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों शहर का जिला चिकित्सालय पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिला चिकित्सालय मेें न तो मरीजों के पट्टी सहित प्राथमिक उपचार की सुविधा है। और न ही प्रसूताओं को जिला चिकित्सालय में एसी की सुविधा मिल रही है। 

हालात यह है कि जिला चिकित्सालय में इन दिनों प्रसूता के परिजन अपने घरों से कूलर लाकर जिला चिकित्सालय में रख रहे है। यहां की अगर हालात की बात करें तो यहां मरीजों के लिए पानी की भी सुविधा अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। यह फोटों कमलनाथ सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है।

जिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड रहा है। आलम यह है कि न तो चिकित्सालय में पीने का पानी मरीजों के लिए उपलब्ध है और न ही मरीजों के अटेंडरों के लिए। जिसके चलते जिला चिकित्सालय में यह हालात हो गए है कि जो मरीज यहां पहुंचते है उन्हें बाहर दुकान से पानी की बोतल खरीदनी पड रही है। इस हालात से मरीज ही नहीं अपितु अस्पताल का स्टाफ भी परेशान है। जिसके चलते अस्पताल का स्टाफ पानी के कैंपर मगाकर अपना गुजर कर रहे है। परंतु मरीज पानी के लिए परेशान हो रहे है। 
G-W2F7VGPV5M