ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण- अनुशासन व सामर्थ से मिलती है कामयाबी, अपर कलेक्टर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी., पुलिस अधीक्षक, राजेश हिंगणकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एच.पी. वर्मा, के मार्गदर्शन में संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर अपर कलेक्टर, आर.एस. बालौदिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,गजेन्द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी, अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर माननीय अतिथिगण ने अपने उदबोधन में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों के समर्पण एवं अच्छे प्रयासों के लिए तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को लगन एवं मेहनत के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर सभी खिलाडियों की प्रशंसा की एवं अपने-अपने खेल में अनुशासन लगन एवं मेहनत के साथ भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने अपने संक्षिप्त प्रतिवेदन में बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का संचालन विभिन्न खेल मैदानों पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 2600 खिलाडियों ने प्रशिक्षण लिया, जिसमें पोलो ग्राउण्ड पर - फुटवाॅल खेल में-मुकेश वशिष्ट, मोहन गुप्ता, घनश्याम सेन, शाहरूक खान, दीपक शर्मा, हाॅकी खेल में- बकार अहमद, बकार रोहल्ला, राहुल नरवरिया, एथलेटिक्स में प्रदीप रावत, मृदुल शर्मा, क्रिकेट छोटे खां, गिरिश मिश्रा, कपिल यादव, हैण्डबाॅल में यादवेन्द्र चैधरी, चन्द्रशेखर बेमटे।

वेटलिपिफ्टंग/पावर लिफ्टिंग - रविन्द्र कोडे, एम.एस. निवासकर, गांधी पार्क पर फुटबाॅल रज्जाक खान, मकसूद खान, फिजिकल काॅलेज में- फुटबाॅल शकील कुर्रेशी, बास्केटबाॅल में आनंद धाकड, हरविंदर सिंह, एस.पी.एस. चैहान, शिवनाथ बैस, हाॅकी- सोनिया खटिक, एथलेटिक्स शोयेब अख्तर।

ताईक्वांडो/किक बाॅक्सिंग में हितेन्द्र डांडे, खेल परिसर स्टेडियम पर- जूडो शिशुपाल सिंह रघुवंशी हाॅकी श्रीमती गीता लखेरा,एथलेटिक्स, पवन शर्मा, क्रिकेट समी खान, व्हालीबाॅल सी.बी. पाण्डेय लाॅन-टेनिस,  वंसल शर्मा, राकेश शर्मा, बैडमिन्टन, राजीव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, जिमनास्टिक हरीशंकर झा, गल्र्स काॅलेज अख्तर नाजमी, शिवपुरी क्लब में बैडमिन्टन निखिल चैकसे, कराते समीर खान, टेबिल टेनिस सुनील जैन, साइंस काॅलेज में एथलेटिक्स, शोयेब अख्तर, वीर सावरकर उद्यान शतरंज पवन वशिष्ट, स्केटिंग में सुखवीर कुशवाह प्रशिक्षक को ट्रेक शूट, खिलाड़ियों को स्पोटर्स किट प्रदाय किया गया।

प्रशिक्षक की अनुशंसा पर संबंधित खेल के उत्कृष्ठ खिलाड़ी को मुमेन्टे दिये गये जो इस प्रकार -फुटबाॅल खेल में- अर्जुन वशिष्ट, आयुष यादव, कु. रिमझिम नामदेव, हिमांशी शर्मा, गौरव, प्रिंस राठौर, स्वाती जैन, आयुष शर्मा, कोहित कोडे, कृष्णा रावत, विलाल खान, संजय केवट, हाॅकी, शोयेब अंसारी, प्रांसी लाक्षाकार, गुनगुन भारद्वाज, राधिका शिवहरे, सोनू परिहार, कृष राठौर, कंचन रजक, अमन सेन, नमृता पैकरा, एथलेटिक्स रवि जैन, दीपेन्द्र यादव, तौकिर खान, रितिका खरे, सुनील रावत, क्रिकेट खेल में- विधुर, युवराज,, विकास धाकड़, मयंक शर्मा, आस्ति जैन।

आर्यर रघुवंशी,समर खान, भविष्य वर्मा, विशाल जाटव, वेटलिफिटंग में अतुल वाल्मिक, बास्केटबाॅल में आर्यन सिकरवार, हिताक्शी शर्मा, हैण्डबाॅल में कीर्ति शर्मा, ताईक्वांउो में अनन्या श्रीवास्तव, रिधिमा डांडे, जूडो में हिरदेश शाह, रजनी वाल्मिक, युसरा फातिमा, उत्कर्ष धाकड, युवराज सिंह राणा, व्हालीवाॅल में नमीरा खान, लाॅन टेनिस में तनवी धाकड, जिमनास्टिक में अनन्या झा, बैडमिंटन में पूर्णिमा धाकड, गौरांश राज गुप्ता, स्तव्य चैकसे, योगा में रिया मौर्य, पीयूष कोली, अभिषेक सोनी, रोहन प्रजापति, भूमि राय, मनीष धाकड, शतरंज में गर्व शमा्र, प्राचित अग्रवाल, आदि जैन, तनिष्का गुप्ता, स्केटिंग में अर्पित सिंह धाकड कराते में आर्या जैन,नव्या सरीन, ईसा सोनी, टेबल टैनिस, प्रिया वशिष्ट, लाॅन टेनिस मै़त्रेय अ्रग्रवाल को अपर कलेक्टर आर.एस. बालौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गजेन्द्र सिंह कंवर, एस.डी.एम. शिवपुरी, अतेन्द्र सिंह गुर्जर, ने प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया गया। अंत में कार्यक्रम के सभी अतिथियों को संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी  एम.के. धौलपुरी, द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
G-W2F7VGPV5M