किसानों से रिश्वत खाने वाले खरीदी केन्द्र के प्रभारी और कंप्यूटर आपरेटर को हटाया | PICHHORE, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर जिले के पिछोर के खरीदी केन्द्र से आ रही है जहां खरीदी केन्द्र से किसानो से रिश्वत डकारने का मामला मिडिया ने प्रकाशित किया था। केन्द्र पर किसानो से 100 क्विंटल और 200 रूपए की अवैध वसूली की जा रही थी। और इस मामले का वीडियो भी वायरल भी हुआ था।

जानकारी के अनुसार विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित सरसो/चना खरीदी केन्द्र कालीमाता मोहल्ला में किसानों से पैसा लेकर वारदाना तथा खरीदी केन्द्र पर किसानों से 100 रुपए प्रति क्विंटल वसूली का वीडियो वायरल हुआ था।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संस्था प्रबंधक हरिहर प्रताप चौहान को खरीदी केन्द्र प्रभारी पद से हटा दिया तथा तहसीलदार दीपक शुक्ला द्वारा मौके पर किसानों से 200 प्रति एंट्री के एवज में कम्प्यूटर आपरेटर मनमोहन यादव पुत्र अमोल सिंह यादव को मौके पर ही पकड़ लिया, जिसे आज पद से हटा दिया गया। इनकी जगह इकरार खान को केंद्र प्रभारी तथा शिशुपाल को कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी दी गई है।

शिकायत पर की कार्रवाई
हमने शिकायत आने पर दोनों को केंद्र से हटाकर वहां दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है। राकेश सिंह चौहान, प्रशासक




Virus-free. www.avg.com
G-W2F7VGPV5M