शिवपुरी। शहर के सिटी थाना क्षेत्र के तहत होन वाले स्टार गोल्ड हॉटल में एक वेटर की चार युवकों ने गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। घटना 12 मई की है। मामले में पुलिस ने 18 मई को केस दर्ज कर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादी संजय जाटव पुत्र हरि जाटव निवासी सिंह निवास शिवपुरी ने बताया कि वह 12 मई को स्टार गोल्ड हॉटल में आयोजित एक समारोह में वेटर का काम करने के लिए गया हुआ था। रात करीब 10 बजे चार युवक आए वह शराब पीए हुए थे।
युवक ने वेटर संजय के साथ गाली-गलौंज करना शुरू कर दी जब गाली देने से मना किया तो सभी ने लात-घूसों से मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गया। घटना के बाद युवक मौके से भाग गए। इसके बाद संजय जाटव थााने में आया और मामले की शिकायत पुलिस में की। यहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।