शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिवास के पास कमलागंज पर शनिवार रात के समय एक ऑटो चालक ने युवक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया वहीं टक्कर के बाद ऑटो पलट गया जिससे उसमें बैठी सवारी भी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनिवास के पास शनिवार को रात 9:40 बजे एक ऑटो चालक ने कल्लू पुत्र अफसर में टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया और चोटिल हो गया। वहीं थोड़ी दूर जाकर ऑटो भी पलट गया जिसमें बैठी सवारी सचिन योगी, अमन योगी, वंशू यादव, केदारी बाई घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।