जानिए अपने प्रत्याशी के बारे में,शिक्षा दीक्षा व्यवसाय,क्या है आपके वोट के लिए योग्य | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इस समय देश में लोकसभा के चुनाव मोड मे है। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर आगामी 12 मई को मतदान होना है। शिवुपरी गुना लोकसभा सीट पर 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं,लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के केपी सिंह के बीच हैं। 

शिवपुरी समाचार डॉट कॉम पर कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूरी जानकारी प्रकाशित की जा रही है इस खबर को पढ कर चुनाव करे कि वह आपके वोट के योग्य है कि नही 

नाम:ज्योतिरादित्य माधवराव,सिंधिया, निर्वाचन क्षेत्र:गुना (मध्‍य प्रदेश),दल का नाम:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(भा.रा.कां.),पिता का नाम:स्‍वर्गीय श्री माधवराव जे.सिंधिया,माता का नाम:श्रीमती माधवी राजे सिंधिया,जन्म तिथि:01 जनवरी 1971,जन्म स्थान:मुंबई (महाराष्‍ट्र),वैवाहिक स्थिति:विवाहित,विवाह की तिथि:12 दिसबंर 1994,पत्नी का नाम:श्रीमती प्रियादर्शनी राजे सिंधिया,पुत्र:महाआर्यमान सिंधिया,पुत्री:अनन्या राजे। 

शैक्षिक योग्यता 
योग्यता एम.ए., एम.बी.ए., दून स्‍कूल, देहरादून, हारवर्ड विश्‍वविद्यालय, (यू एस ए) और स्‍टेनफोर्ड विश्‍वविद्यालय (ग्रेजुएट स्‍कूल ऑफ बिजनेस), कैलिफोर्निया (यू एस ए) से शिक्षा 
ग्रहण की

व्यवसाय सामाजिक कार्यकर्ता
स्थायी पता:जय वि‍लास पैलेस, लश्‍कर,ग्‍वालि‍यर-470 004, मध्‍य प्रदेश,दूरभाष : (0751) 2322390, 2321101,,09868180692 (मो.),फैक्‍स : (0751) 230411
वर्तमान पता:27, सफदरजंग रोड,नई दिल्‍ली 110 011,दुूरभाष : (011) 23792174, 23793300, 9868180692 (मो.),फैक्‍स : (011) 23013148 (आवास)

जिन पदों पर कार्य किया
2002:तेरहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (उप-चुनाव में निर्वाचित),2002-2004:सदस्‍य, वित्‍त संबंधी स्‍थायी समिति,सदस्‍य विदेशी मामलों संबंधी स्‍थायी समिति
2004:चौदहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल),सदस्‍य, प्राक्‍कलन समिति
,याचिका समिति,सदस्‍य, रक्षा संबंधी स्‍थायी समिति,वित्‍त संबंधी स्‍थायी समिति
6 अप्रैल 2008:राज्य मंत्री , संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय,2009:पंद्रहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल),2009 - 28 अक्‍तूबर 2012 केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री,28 अक्‍तूबर, 2012 केन्‍द्रीय, ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
मई, 2014:सोलहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (चौथा कार्यकाल)
1 सितम्‍बर 2014 से सदस्‍य, विशेषाधिकार समिति,सदस्‍य, वित्‍त संबंधी स्‍थायी समिति
सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, गृह मंत्रालय

विशेष अभिरुचि
क्रिकेट, तैराकी, अध्‍ययन और वन्‍य जीव संरक्षण

खेलकूद और क्लब
सदस्‍य, (एक) दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब; (दो) डी.एल.एफ. गोल्‍फ कोर्स; (तीन) क्‍लासिक गोल्‍फ कोर्स; (चार) दिल्‍ली जिमखाना; (पांच) इंडिया इंटरनेशनल सेंटर; और (छह) इंडिया हेबिटेट सेंटर; दिल्‍ली

विदेश यात्रा
अनेक देशों की यात्रा की

अन्य जानकारी
चेयरमैन, (एक) द सिंधिया स्‍कूल; (दो) मध्‍य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन; (तीन)माधव इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलाॅजी एंड सांइसेज; (चार) समा्रट अशोक टेक्‍नोलॉजी इंस्‍टीट्यूट फाइनेंस कमेटी, (पाचं) बीसीसीआई फाइनेंस कमेटी. निदेशक, सिंधिया इनवेस्‍टमेंटृस प्राइवेट लिमिटेड, मुम्‍बई; और बोर्ड के सदस्‍य, सिंधिया कन्‍या विद्यालय। 
G-W2F7VGPV5M