चुनाव को लेकर लुकवासा पुलिस ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, नाकों पर चल रही है सघन चैकिंग | kolaras Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों की सक्रियता के चलते जिले के अंदर एवं बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर चैक पोस्ट बनाई गई हैं। जिन पर शिवपुरी में आने वाले हर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही हैं ,ताकि आचार संहिता के चलते किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके और आदर्श आचार्य संहिता का पालन हो। इसी के चलते आज जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी प्रभारी  राजेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

चुनाव के चलते प्रत्यैक चैक पोस्ट पर 24 घण्टे चैकिंग की जा रही है चैकिंग के दौरान इस बात विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने वाहनों में अवैध शराब, हथियार, नगदी एवं अन्य अवैध सामग्री इत्यादि तो नहीं लेजाई जा रहा है। साथ ही साथ शहर एवं कस्बोंव में विना नंबर प्लेनट वाले वाहनों को रोककर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। 

जिले के समस्त थानों में गुण्डा बदमाशों की गतिविधियों पर लगातार नजर पैनी नजर रखकर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है साथ ही साथ शहर एवं कस्बों में प्रत्येक दिन थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं पुलिस पार्टियों के साथ नाकों पर जाकर सघन चैकिंग एवं पैदल मार्च निकाले जा रहे हैं ताकि कोई भी गुण्डा बदमाश शहर की शांति व्यवस्था को भंग न कर सके।