कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंकुआ से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी पहली पत्नि के साथ मिलकर एक अपनी दूसरी पत्नि को आग के हबाले कर दिया। इस मामले की सूचना पर पडौसी मौके पर पहुंचे। और आग से महिला को बमुस्किल बचाया। जिसे लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां महिला की मरणासन्न हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पति और पहली पत्नि के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार इंद्रा यादव उम्र 30 साल की ढेंकुआ गांव में जगदीश यादव से दस महीने पूर्व शादी हुई थी। जगदीश ने अपनी पहली पत्नी सुखवती यादव के रहते इंद्रा से दूसरी शादी की।क्योंकि सुखवती को कोई संतान नहीं हुई थी। जगदीश अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक साथ रह रहा था। ढेंकुआ गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे घर पर झगड़ा हो गया और आरोपी पति जगदीश ने सुखवती के साथ मिलकर इंद्रा यादव पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी, फिर दोनों मौके से भाग गए।
पड़ोसियों ने आकर इंद्रा को किसी तरह बचा लिया। इसके बाद मायके चंदौरिया गांव में उसकी मां को सूचना दी। इंद्रा को पहले बदरवास अस्पताल भेजा गया। हालत खराब होने पर शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया। यहां से डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है। उसका शरीर 80 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं सूचना मिलने पर रन्नौद थाना पुलिस ने आरोपी जगदीश यादव व उसकी पत्नी सुखवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।