7 साल के बेटे की सूझबूझ: शराबी पिता ने घर में आग लगा दी, बेटे ने बचाया | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद कस्बे से आ रही है। जहां रन्नौद कस्बे में बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने ही घर में आग लगा ली। सात साल का बेटा जैसे ही घर पहुंचा तो उसने सूझबूझ से काम लिया। पहले बड़े भाई को फोन पर सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से पिता को बचा लिया। घायल को बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र कमला केवट उम्र 45 साल निवासी बस स्टैंड के पास रन्नौद ने शुक्रवार की दोपहर शराब के नशे में घर में आग लगा ली। बस स्टैंड के पास ही सात साल का बेटा धनपाल केवट मौजूद था। जैसे ही वह घर पहुंचा तो आग में पिता को घिरा देखकर पहले दूसरे कमरे में रखा मोबाइल उठाया। अपने बड़े भाई देवेंद्र केवट को फोन लगाकर सूचना दी। फिर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। 

लोगों के साथ मिलकर पिता सुरेश केवट को आग की लपटों से बाहर निकाल लिया। आग पर भी काबू पा लिया गया। आग से झुलसे सुरेश के साथ धनपाल बदरवास अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया है। बेटे की सूझबूझ की बदौलत पिता की जान बच गई। जिला अस्पताल में शराब के नशे में धुत सुरेश केवट बमुश्किल भर्ती कराया जा सका जिससे लोग इस हरकत से खफा नजर आए। लेकिन मासूम बेटी की समझदारी और बहादुरी को सराहने से भी पीछे नहीं हटे।