Shivpuri :बड़ा हादसा टला, कोहरे में मिट्टी के ढेर पर चढ़ी बस, कंटेनर ने मारी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-46 पर पूरनखेड़ी के पास भगवती वेयरहाउस के सामने बुधवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया।

हाईवे पर नवीन ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते सड़क की एक लेन बंद की गई है, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मौके पर किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड या साइन नहीं लगाए गए थे। कम दृश्यता के चलते इंदौर से शिवपुरी जा रही एक निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई।

इसी दौरान पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी।हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक कार्रवाई के बाद बस कुछ देर बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।