Shivpuri News: कलयुगी मां की करतूत, नवजात की मौत या हत्या, आवारा कुत्तों ने नोंचा शव को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में झांसी रोड पर स्थित ईदगाह में सोमवार की देर रात एक नवजात का शव मिला है। इस शव को कुत्ते अपना निवाला ओर इस शव के लिए लड रहे थे,इन आवारा कुत्तों की लडते झगडते हुए लोगो ने पास जाकर देखा तो वह कुत्ते एक नवजात शिशु के शव के लिए लड रहे थे,मामले की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस ने नवजात के क्षत विक्षप्त शव को जब्त करते हुए अस्पताल पीएम के लिए भिजवाया। इस पूरे प्रकरण मे एक संदिग्ध महिला शाम को 4 बजे ईदगाह परिसर में घूमते हुए कैमरो में कैद हुई है।
 
यह था पूरा मामला
सोमवार रात करीब 9 बजे, ईदगाह परिसर के पास स्थित मदरसे के समीप कुछ लोगों ने देखा कि कुत्तों का एक झुंड किसी चीज को नोच रहा है। करीब जाकर देखने पर लोगों के होश उड़ गए; कुत्तों के बीच एक नवजात बच्चे का शव पड़ा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए कुत्तों को वहाँ से भगाया और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षत-विक्षत हो चुके शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाना है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों और समय का पता चल सकेगा।

संदिग्ध महिला की भूमिका पर जांच
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 4 बजे एक अज्ञात संदिग्ध महिला को ईदगाह परिसर में घूमते हुए देखा गया था। उस समय किसी ने उस पर विशेष ध्यान नहीं दिया, लेकिन रात की घटना के बाद संदेह की सुई उस महिला की ओर घूम गई है। आशंका जताई जा रही है कि शायद वही महिला लोक-लाज या किसी अन्य डर से नवजात को यहाँ छोड़कर गई हो।

इन मुख्य 2 बिंदुओ पर कर रही है जांच
प्रारंभिक जांच में नवजात शिशु बालक बताया जा रहा है। कुत्तों के हमले के कारण शव के पेट और शरीर पर गहरे घाव हैं। पुलिस अब दो मुख्य बिंदुओं पर जांच केंद्रित कर रही है कि क्या बच्चा जन्म के समय मृत था या उसे जीवित अवस्था में फेंका गया? बच्चे का जन्म किसी निजी अस्पताल में हुआ या घर पर? पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड भी चेक कर रही है ताकि आरोपी तक पहुँचा जा सके।