शिवपुरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व की आदत से मजबूर मादा टाइगर एमटी-6 (MT-6) एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़े जाने के महज कुछ ही दिनों बाद, इस बाघिन ने फिर से इंसानी बस्तियों और बफर जोन का रुख कर लिया है। गुरुवार की शाम नरवर-सतनवाड़ा सड़क पर मड़ीखेड़ा डैम के पास जब पर्यटकों का सामना इस दहाड़ती दहशत से हुआ, तो हड़कंप मच गया।
बीच सड़क पर टाइगर की मौजूदगी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद वन विभाग की नीद उड जायेगी और माधव टाईगर रिजर्व से सटे गांव के ग्रामीणों का दिन रात का चैन।
जंगल से बाहर निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवपुरी के प्रिज्म चैम्पियन सीमेंट के सेल्स एजूकेटिव प्रिंस गौतम अपने साथियो के साथ गुरुवार की शाम नरवर से शिवपुरी वापस आ रहे थे। प्रिस ने बताया कि जैसे ही उनकी कार मडीखेडा डैम के नीचे नरवर सतनवाड़ा रोड स्थित सिंध नदी के पुल को क्रॉस करती हुई घाटी के उपर चढी उसी समय एक टाइगर बीच सड़क पर खड़ा था।
कार ही लाइट जैसे ही टाइगर पर पड़ी वह सड़क से हटते हुए जंगल की ओर चला गया। इस दृश्य की वीडियो भी बनाई गई। प्रिंस ने बताया कि टाइगर माधव नेशनल पार्क के जंगल की ओर नहीं गया था बल्कि विपरीत दिशा में गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मादा टाइगर एमटी-6 हो सकती है उसने फिर अपनी आदत के अनुरूप जंगल का त्याग कर दिया है। अब यह मादा टाइगर किस ओर जाएगी अब यह फिर समय बताऐगा।
बीच सड़क पर टाइगर की मौजूदगी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद वन विभाग की नीद उड जायेगी और माधव टाईगर रिजर्व से सटे गांव के ग्रामीणों का दिन रात का चैन।
जंगल से बाहर निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवपुरी के प्रिज्म चैम्पियन सीमेंट के सेल्स एजूकेटिव प्रिंस गौतम अपने साथियो के साथ गुरुवार की शाम नरवर से शिवपुरी वापस आ रहे थे। प्रिस ने बताया कि जैसे ही उनकी कार मडीखेडा डैम के नीचे नरवर सतनवाड़ा रोड स्थित सिंध नदी के पुल को क्रॉस करती हुई घाटी के उपर चढी उसी समय एक टाइगर बीच सड़क पर खड़ा था।
कार ही लाइट जैसे ही टाइगर पर पड़ी वह सड़क से हटते हुए जंगल की ओर चला गया। इस दृश्य की वीडियो भी बनाई गई। प्रिंस ने बताया कि टाइगर माधव नेशनल पार्क के जंगल की ओर नहीं गया था बल्कि विपरीत दिशा में गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मादा टाइगर एमटी-6 हो सकती है उसने फिर अपनी आदत के अनुरूप जंगल का त्याग कर दिया है। अब यह मादा टाइगर किस ओर जाएगी अब यह फिर समय बताऐगा।