शिवपुरी। ब्रह्मपुत्र कंपनी का यूरिया की रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगी जिससे जिले को 1090 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ। जिसमें से 06 डबल लॉक गोदाम को 300 मै टन, 04 मार्केटिंग सोसायटी को 150 मै. टन, 06 सहकारी समितियों को 150 मै. टन, एम.पी.एग्रो को 30 मै. टन, एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 460 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ।
जिले की 6 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कुल 200 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्राथमिक कृषि साख सह. समिति नरवर, नरौआ, बहगवां, दिहायला, सीहोर एवं काली पहाड़ी समितियों को 25-25 मीट्रिक टन यूरिया मिला है। डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 25 मै. टन, करैरा को 75 मै. टन, पिछोर को 75 मै. टन, कोलारस को 25 मै. टन, पोहरी को 25 मै. टन एवं
बदरवास को 75 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
विपणन सहकारी संस्था बैराड़ को 25 मै. टन, विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग खनियाधाना को 50 मै. टन, नल दमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 50 मै. टन एवं विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग कोलारस 25 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में विनोद ट्रेडिंग कंपनी को 310 मै. टन, अल्का एजेंसी बामौरकलां को 50 मै. टन, आलोक खाद भण्डार खोड को 50 मै. टन, गुरु नानक कृषि सेवा केंद्र रन्नौद को 25 मै. टन, श्री कृष्णा क्लीनिक खतौरा को 25 मै. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है।
जिले की 6 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कुल 200 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्राथमिक कृषि साख सह. समिति नरवर, नरौआ, बहगवां, दिहायला, सीहोर एवं काली पहाड़ी समितियों को 25-25 मीट्रिक टन यूरिया मिला है। डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 25 मै. टन, करैरा को 75 मै. टन, पिछोर को 75 मै. टन, कोलारस को 25 मै. टन, पोहरी को 25 मै. टन एवं
बदरवास को 75 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
विपणन सहकारी संस्था बैराड़ को 25 मै. टन, विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग खनियाधाना को 50 मै. टन, नल दमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 50 मै. टन एवं विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग कोलारस 25 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में विनोद ट्रेडिंग कंपनी को 310 मै. टन, अल्का एजेंसी बामौरकलां को 50 मै. टन, आलोक खाद भण्डार खोड को 50 मै. टन, गुरु नानक कृषि सेवा केंद्र रन्नौद को 25 मै. टन, श्री कृष्णा क्लीनिक खतौरा को 25 मै. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है।