SHIVPURI NEWS: जिला पंचायत सीईओ विजय राज ने संभाला अपना चार्ज, ली बैठक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के एसएएस अधिकारी विजय राज ने आज शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) शिवपुरी का पदभार ग्रहण किया। श्री राज शिवपुरी पदस्थापना से पहले ग्‍वालियर में अपर आयुक्त नगर पालिका निगम ग्वालियर के पद पर पदस्थ थे।

पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से भेंट की। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त किया तथा जिले में चल रहे पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की जानकारी ली।