शिवपुरी। शिवपुरी शहर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है, जहाँ बिना किसी ओटीपी या लिंक पर क्लिक किए एक व्यक्ति के बैंक खाते से 82,590 रुपये निकाल लिए गए। यह घटना 7 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे हुई। पीड़ित राशिद कुरैशी के भाई आकिब कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
सऊदी अरब से घर पैसे भेजे, ठगों ने निकाल लिए
सईसपुरा मीट मार्केट निवासी राशिद कुरैशी सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर पर 66,500 रुपए भारत भेजे थे। उनके बैंक खाते का संचालन उनके भाई आकिब कुरैशी करते हैं।
आकिब कुरैशी को इस ठगी का पता तब चला जब उनके एक दोस्त को देने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी। उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पर्याप्त राशि नहीं निकली। इसके बाद उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया, जिससे खुलासा हुआ कि 82,590 रुपये पहले ही निकाले जा चुके थे।
पीड़ित ने संदिग्ध मोबाइल नंबर दिए
ठगों ने रात के समय खाते से कई किश्तों में यह रकम ट्रांसफर की। आकिब ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, जिससे पुष्टि हुई कि यह ठगी सायबर माध्यम से की गई है। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत में आकिब कुरैशी ने एक संदिग्ध मोबाइल नंबर 7999264453 का उल्लेख किया है, जिसका संबंध इस ठगी से हो सकता है।
पुलिस ने सायबर सेल को जांच सौंपी
उन्होंने पुलिस से सायबर सेल के माध्यम से इस नंबर की लोकेशन और उपयोगकर्ता का पता लगाकर जांच करने और ठग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल को मामले की जांच सौंप दी है।
सऊदी अरब से घर पैसे भेजे, ठगों ने निकाल लिए
सईसपुरा मीट मार्केट निवासी राशिद कुरैशी सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर पर 66,500 रुपए भारत भेजे थे। उनके बैंक खाते का संचालन उनके भाई आकिब कुरैशी करते हैं।
आकिब कुरैशी को इस ठगी का पता तब चला जब उनके एक दोस्त को देने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी। उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पर्याप्त राशि नहीं निकली। इसके बाद उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया, जिससे खुलासा हुआ कि 82,590 रुपये पहले ही निकाले जा चुके थे।
पीड़ित ने संदिग्ध मोबाइल नंबर दिए
ठगों ने रात के समय खाते से कई किश्तों में यह रकम ट्रांसफर की। आकिब ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, जिससे पुष्टि हुई कि यह ठगी सायबर माध्यम से की गई है। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत में आकिब कुरैशी ने एक संदिग्ध मोबाइल नंबर 7999264453 का उल्लेख किया है, जिसका संबंध इस ठगी से हो सकता है।
पुलिस ने सायबर सेल को जांच सौंपी
उन्होंने पुलिस से सायबर सेल के माध्यम से इस नंबर की लोकेशन और उपयोगकर्ता का पता लगाकर जांच करने और ठग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल को मामले की जांच सौंप दी है।