SHIVPURI NEWS: बाबा के भेष में आए ठग, सास-बहू के कानों से सोने के बाले उतरवाए

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा में  यूूपी व हरियाणा के दो बदमाश कार से बाबा के भेष में आए और रास्ते में बैठीं सास-बहू को बातों में उलझा लिया। महिलाओं से कान से सोने के बाले उतरवाकर ले गए, लेकिन दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। बैराड़ थाना पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम वेहरदा निवासी कल्लो उम्र 27 साल पत्नी माखन यादव 6 सितंबर की शाम 5:30 बजे अपनी मौसी सास लीला यादव से रास्ते में बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान कार से दो बाबा के भेष में आए। बदमाश कहने लगे कि बच्चियां आप बहुत परेशान हो। परेशानी दूर करने के बहाने बातों में उलझाकर कानों से सोने के बाले उतरवाकर ले गए। महिलाओं ने परिवार के सदस्यों को बताया।

बैराड़ थाना पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को कार क्रमांक एचआर 93 बी 3229 सहित धर दबोचा। हरियाणा के पलवल निवासी सोनू उम्र 27 साल पुत्र बनवारी नाथ सपेरा और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बसई निवासी बलराम नाथ पुत्र 24 साल पुत्र महेंद्र नाथ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।