शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने करेरा अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी के रूप में 2019 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के डिप्टी कलेक्टर अनुराग निगवाल को पदस्थ किया है। वे गत दिवस ही निवाड़ी स्थानांतरित होकर शिवपुरी ज्वाइन हुए थे। अनुराग निंगवाल ने आज दोपहर करेरा पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
उनके आगमन पर करैरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विजय त्यागी सहित स्टाफ से परिचय प्राप्त कर भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम एवं तहसील के न्यायालयों में पदस्थ रीडरों, शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय की अनुराग निंगवाल राज्य प्रशासनिक सेवा 2019 के डिप्टी कलेक्टर है। वे जिला दतिया के अनुविभाग सेवड़ा एवं जिला निवाड़ी के अनुविभाग निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर एसडीएम रहकर कुशल सेवाएं दे चुके हैं। केरल में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी अजय शर्मा को शिवपुरी मुख्यालय पदस्थ किया गया है।
उनके आगमन पर करैरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विजय त्यागी सहित स्टाफ से परिचय प्राप्त कर भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम एवं तहसील के न्यायालयों में पदस्थ रीडरों, शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय की अनुराग निंगवाल राज्य प्रशासनिक सेवा 2019 के डिप्टी कलेक्टर है। वे जिला दतिया के अनुविभाग सेवड़ा एवं जिला निवाड़ी के अनुविभाग निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर एसडीएम रहकर कुशल सेवाएं दे चुके हैं। केरल में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी अजय शर्मा को शिवपुरी मुख्यालय पदस्थ किया गया है।