SHIVPURI NEWS: 6 मौत, खटारा ट्रैक्टर के ब्रेक फैल महिला को रौंद दिया,व्यापारी की स्कूटी पर चढ गया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में 6 मौत होने की खबर मिल रही है। यह सभी मौते शिवपुरी के अलग अलग थाना क्षेत्रो में हुई हैं। शिवपुरी शहर मे मलबे के एक ट्रैक्टर ने एक महिला का रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही लुकवासा में एक व्यापारी की सड़क हादसे में जान चली गई। सतनवाड़ा थाना सीमा में फोरलेन हाईवे पर ट्रक एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत हो गई,ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग मे फसा रहा था। वही एक बुजुर्ग की कुंए में मिली है। मायापुर थाना सीमा में पानी के गड्ढे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

शहर की सडको पर मौत बनकर चल रहे खटरा ट्रेक्टर
शिवपुरी की सडको पर मौत बनकर घूम रहे एक खटारा ट्रैक्टर ने एक 65 वर्षीय महिला को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में हंस बिल्डिंग के पास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में निवास करने वाली  कृष्णा चतुर्वेदी उम्र 65 साल अपनी स्कूटी से जल मंदिर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मलबे से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

चालक मौके से फरार, मालिक थाने पहुंचा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया था। चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर के ब्रेक खराब थे और उसने इस बारे में मालिक को सूचित किया था, लेकिन मालिक ने मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर मालिक मुन्ना प्रजापति भी घटनास्थल पर पहुंचा। उसने चालक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से भगा दिया। हालांकि, बाद में ट्रैक्टर मालिक कोतवाली थाने पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों और ट्रैक्टर की तकनीकी खामियों की भी पड़ताल कर रही है।

अज्ञात वाहन ने व्यापारी को कुचला
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की लुकवासा चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी,जिससे व्यापारी की मौत हो गई।  यह हादसा लुकवासा और कुल्हाड़ी के बीच हुआ हैं। लुकवासा कस्बे के आनंद जैन उम्र 35 साल पुत्र बाबू जैन  कुल्हाड़ी गांव में परचून की दुकान चलाते थे।

बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे वे अपनी स्कूटी से कुल्हाड़ी से लुकवासा स्थित अपने घर खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान लुकवासा और कुल्हाड़ी के बीच उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आनंद जैन को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में सेसई गांव के पास उन्होंने दम तोड़ दिया।


कश्मीर के चालक का शिवपुरी में मौत, कंटेनर में फंसा रहा शव
ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में जम्मू कश्मीर निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गई है। केबिन काटकर चालक को निकाला और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर निवासी चालक पवन उम्र 44 साल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा की शिवपुरी में फोरलेन नेशनल हाईवे पर भूरा खो के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। मुरैना जिले के वार्ड 5 जैतपुर निवासी भारत गुर्जर उम्र 50 साल पुत्र नेहने सिंह गुर्जर का कहना है कि कंटेनर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4282 में हेल्परी करता हूं।

कंटेनर चालक पवन शर्मा के साथ मैं गुना से दिल्ली के लिए भाड़ा लेकर जा रहा था। भूरा खो के पास 8 सितंबर की सुबह 4 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 3506 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कंटेनर में टक्कर मार दी। चालक पवन शर्मा केबिन में ही फंस गया। पुलिस व लोगों की मदद से केबिन काटकर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

बुजुर्ग की कुंए में मिली लाश
शिवपुरी। खेत पर घास काटने घर से निकले 65 साल के बुजुर्ग की सुबह कुंए में लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बम्हारी सुंदरपुरा निवासी पन्नालाल जाटव (65) पुत्र रामचरण जाटव की बुधवार की सुबह 8:30 बजे कुंए में लाश मिली है। छोटे बेटे महेश जाटव का कहना है कि 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे पिता पन्नालाल जाटव घर से कुआं पर घास लेने निकले थे। कुआं पर जाने के बाद वापस घर नहीं लौटे। मैंने सोचा कि पिता कुआं पर रुक गए होंगे। 8 सितंबर की सुबह 8:30 बजे बड़े भाई हरनाम ने देखा कि पिता बांगर वाले कुएं में मृत हालत में पड़े हैं।

मायापुर के मानिकपुर में 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत

शिवपुरी जिले के ग्राम मानिकपुर में मंगलवार शाम दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों एक कृषि फार्म पर बने पानी के गड्ढे में डूब गए थे। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय सोमपाल पिता दीवान आदिवासी और 7 वर्षीय सन्नू पिता प्रमोद आदिवासी के रूप में हुई है। दोनों आपस में चाचा-भतीजे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों के परिवार मायापुर थाना क्षेत्र में गांव के पास स्थित एक कृषि फार्म पर मजदूरी करने गए थे। बच्चे भी उनके साथ खेत पर चले गए थे। दोपहर करीब चार बजे दोनों बच्चे फार्म पर बने पानी के गड्ढे पर नहाने और खेलने के लिए पहुंच गए, लेकिन गड्ढे की गहराई का अंदाजा न होने की वजह से वे उसमें डूब गए।

जब काफी देर तक बच्चे नजर नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशते हुए गड्ढे के पास पहुंचे, जहां बच्चों के कपड़े पड़े मिले। शक होने पर जब परिजनों ने गड्ढे में उतर कर देखा तो दोनों के शव पानी में मिले। बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।