SHIVPURI NEWS - गणेश उत्सव के परिणाम घोषित, भैरो बाबा उत्सव समिति प्रथम, विजय बैंड की विजय

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी के गणेश उत्सव की अपनी एक पहचान है,शिवपुरी में गणेश उत्सव के कार्यक्रमों में अनंत चौदहस की रात बड़ी ही भव्य और खास होती है,इस रात पूरा शहर मिलकर श्रीजी की विदाई करता है। हर बार की तरह इस बार भी गणेश महोत्सव को लेकर  शिवपुरी शहर में धार्मिक आयोजनों की स्पर्धा रखी गई। श्री गणेश सांस्कृतिक समिति ने परिणामों की घोषणा कर दी है।

चल झांकी में भैरो बाबा, अचल झांकी में गजकर्णक और सुंदर मूर्तियों में शीतला माता मंदिर व फिजिकल का सम्राट विजेता रहीं। इसके अलावा अन्य स्पर्धाओं के परिणाम जारी किए हैं। सवा लाख रुपए से अधिक के नगद पुरस्कार बाट जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अनंत चतुर्दशी पर हंस बिल्डिंग के पास मुख्य कार्यक्रम रखा गया था। इस मंच पर रोचक प्रस्तुतियों के साथ आकर्षक चल झांकी, सुंदर मूर्ति, अचल झांकी, सुंदर पंडाल, बैंड, ढोल आदि की प्रस्तुतियों के प्रदर्शनों पर समिति ने परिणाम घोषित कर दिए हैं। सभी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।


शीतला माता मंदिर व फिजिकल सम्राट मूर्तियां प्रथम
सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में शीतला माता मंदिर एवं फिजिकल का सम्राट संयुक्त रूप से प्रथम, भैरो बाबा उत्सव समिति एवं कलर बाग का राजा संयुक्त रूप से द्वितीय, खेड़ापति उत्सव समिति, राधारमण मंदिर एवं बाबा उत्सव समिति संयुक्त रूप से तृतीय सहित विशेष पुरस्कार छोटा लुहारपुरा के सरकार, पिन्नू महाराज उत्सव समिति, आजाद जन जागृति मंच, श्री सिद्ध विनायक समिति व खुड़ा का राजा को दिया जाएगा। बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजय बैंड को जबकि द्वितीय पुरस्कार अग्रवाल बैंड और डीजे, तृतीय पुरस्कार संगम ढोल एवं प्रोत्साहन पुरस्कार घनश्याम शहनाई को दिया जाएगा।

डांस सीनियर अनमोल व काम्या प्रथम, जूनियर में मोक्षी विजेता
डांस प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार संयुक्त अनमोल भार्गव एवं काम्या, संयुक्त रूप से द्वितीय रानी माहोर एवं समृद्धि शर्मा, संयुक्त तृतीय पुरस्कार राशि मित्तल एवं सम्मान राज गोस्वामी को दिया जाएगा। प्रोत्साहन पुरस्कार डो रॉक, माही निगम, स्पर्श कुलश्रेष्ठ कुलश्रेष्ठ को दिया मिलेगा। वहीं जूनियर डांस ग्रुप में संयुक्त प्रथम मोक्षी जैन, अभ्यादा सक्सेना, संयुक्त द्वितीय पुरस्कार देविक झा, प्रकृति शर्मा, श्वेता सिंघल, संयुक्त तृतीय पुरस्कार स्वीटी राठौर, स्वनवीं भार्गव, मनोज बाथम, प्रोत्साहन पुरुस्कारों में हर्षिता रजक, शिव्यानी लखेरा, आराध्या शर्मा, नित्या शिवहरे को दिया जाएगा।

ग्रुप डांस में डब्ल्यूडीएस एमडीएस विजेता 
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में डब्ल्यूडीएस ग्रुप एवं एमडीएस ग्रुप डांस संयुक्त रूप से प्रथम, संयुक्त रूप से से द्वितीय पुरस्कार एमिनेंट विद्यालय एवं नवेदी और निर्यात (सी ग्रुप), संयुक्त रूप से तृतीय राम्या और पार्थ एवं सेंट जॉन्स स्कूल, प्रोत्साहन पुरस्कार जैक एंड जिल व लाकन्या और खुशी को दिया जाला। वहीं मंगलम बाल ग्रह, दुर्गा वाहिनी शिवपुरी, मंगलम योग केंद्र सहित खानपान को स्टॉल लगाने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

इच्छापूर्ण शिव मंदिर चल झांकी में द्वितीय
श्री गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग ने पहली बार विभित्र सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करें। चल झांकी प्रतियोगिता में भैरां बाबा उत्सव समिति प्रथम तथा इच्छापूर्ण शिव मंदिर द्वितीय रहे। इसी क्रम में राधा रमन मंदिर पुरानी शिवपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में भैरव बाबा समिति पुरानी शिवपुरी, कलारबाग उत्सव समिति व पिलू महाराज को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाला।

अचल झांकी में विजयपुरम उत्सव समिति द्वितीय रही
अचल  झांकी   में गजकर्णक समिति प्रथम, विजयपुरम उत्सव समिति संयुक्त रूप से द्वितीय, नव युवक एकता समिति संयुक्त रूप से द्वितीय, बाल गणेश उत्सव समिति एवं सिद्धि विनायक मित्र मंडल एवं ठाकुर बाबा उत्सव समिति संयुक्त रूप से तृतीय, विशेष पुरस्कार बाबा उत्सव समिति एवं पन्नू महाराज उत्सव समिति को दिया जाए। वहीं सुंदर पंडाल प्रतियोगिता में फिजिकल का सम्राट प्रथम, भैरो बाबा उत्सव समिति एवं कमलागंज का राजा संयुक्त रूप से द्वितीय, कलार बाग का राजा आजाद जन जागृति मंच एवं खेड़ापति उत्सव समिति संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।