SHIVPURI NEWS - मुलायम का अश्लील वीडियो बनाने वाली ब्लैकमेलर महिला करैरा पुलिस ने की गिरफ्तार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने आज एक ऐसी महिला का गिरफ्तार किया है जिस पर एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। महिला करैरा थाना सीमा में निवास करने वाली है। पुलिस ने यह मामला 19 अगस्त को पीडित की शिकायत पर दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार करैरा थाने मे आकर मुलायम सिंह रावत पुत्र श्रीनारायण रावत 42 साल निवासी इमलिया थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने 19 अगस्त को बताया कि करैरा में रहने वाली कमलेश रजक ने काम के बहाने करैरा बुलाया। मुलायाम के अनुसार कमलेश रजक उसे करैरा के तहसील के सामने मिली और उसे घर ले गई।

कमलेश रजक के घर के एक कमरे में कल्ला जाटव, उषा जाटव, अनिकेत जाटव, मौजूद मिले वहां मुलायम के साथ मारपीट कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इस ब्लैकमेल करने वाली गैंग ने इस अश्लील वीडियो को वायरल ना करने के ऐवज में 2 लाख रूपए की मांग की।

अगले दिन कल्ला जाटव ,उषा जाटव,अनिकेत जाटव, कमलेश रजक SBI बैंक पिछोर लेकर गये जहाँ भीड का मौका पाकर फरियादी भाग आया थाना आकर रिपोर्ट किया रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्र 676/25 धारा 308(4) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया।

एसडीओपी करैरा डॉ आयुष जाखड़ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। आज  थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना पर से कमलेश रजक पत्नि अजब सिंह रजक नि0 गनियार थाना सीहोर को तहसील के सामने बाली गली से गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

सराहनीय़ भूमिका –थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि धर्मेन्द्र गुर्जर , प्र0आर शरद कुमार, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर म0आर0 देवकी पाल, थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।