SHIVPURI NEWS - नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा अपने वार्ड से न्याय नहीं कर सकी, पढिए ​खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 25 से गायत्री शर्मा पार्षद का चुनाव विजयी हुई थी,जब वह पार्षद का चुनाव लड रही थी उस समय उन्होंने सपने में नही सोचा होगा कि वह पार्षद के लिए नही अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड रही है। जब वह नगर पालिका अध्यक्ष बनी तो वार्ड क्रमांक 25 के निवासियों ने सोचा होगा कि अब हमारे वार्ड में विकास एक्सप्रेस चलेगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपने वार्ड के साथ ही न्याय नहीं किया है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने शहर के विकास के जो आंकड़े जारी किया है। उन आंकड़ों पर गौर करे तो वार्ड क्रमांक 25 में लगभग ढाई करोड़ रुपए की विकास की राशि का उल्लेख है।

वही 3 साल में इस वार्ड में लगभग 78 लाख रुपए के काम पूर्ण होने का दावा किया गया है,बाकी शेष रकम के काम या तो प्रस्तावित है या फिर काम निर्माण प्रक्रिया में है। सबसे पहले वार्ड क्रमांक 25 में कामो को स्कैन करते है। वार्ड क्रमांक 25 में स्थित अफजल खां के मकान से चंचल शर्मा के मकान तक गली में सी.सी. रोड एवं पेवर्स कार्य 1205000 रूपए में स्वीकृत हुआ है। यह काम दंडोतिया बिल्डकॉन को दिया गया है और इस फर्म के मालिक का नाम रमन दंडोतिया है। यह काम अभी शुरू ही नहीं हुआ है।  

वार्ड क्रमांक 25 में विभिन्न गलियों में सीसी रोड कार्य किया गया इस कार्य की लागत 38 लाख है,इस काम का वर्क आर्डर शिवम कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। इस काम का अभी श्रीगणेश ही नहीं हुआ हैं,उक्त ठेका पूर्व में दर्ज डस्ट मुरम घोटाले के ठेकेदार के द्वारा किया जाना है।  इस वार्ड में स्थित दाऊ कॉलोनी में पंडित नेहरू स्कूल से ठाकुर साहब के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य होना है यह कार्य माँ पीताम्बरा कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवपुरी को दिया गया है यह कार्य भी अभी शुरू नहीं हुआ है।

इसी वार्ड में कोठारी के मकान से स्टेडियम रोड तक सीसी रोड कार्य होना है इस कार्य की लागत लगभग 10 लाख है,माँ पीताम्बरा कस्ट्रेक्सन कम्पनी को कार्यदेश दिया गया है और यह कार्य भी अभी शुरू नहीं हुआ है। इस वार्ड के स्टेडियम के पास चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण लगभग डेढ लाख की लागत से पूर्ण होना है,इसके कार्यादेश हो चुका है,लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया है।

इस वार्ड में खान के घर से लेकर माधव तक पैवर्स कार्य होना है यह कार्य लगभग 5 लाख रुपए का है इसका वर्क आर्डर जारी हो चुका है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस वार्ड की  लखन अवस्थी वाली गली एवं विजय ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे वाली गली में सीसी रोड कार्य होना है यह सडक 10 लाख रुपए की है और इसके वर्क आर्डर जारी हो चुके है लेकिन कार्य अभी पूर्ण नहीं है।

वार्ड क्रमांक 25 में महाराणा प्रताप स्कूल वाली गली में सी.सी. रोड, नाली एवं पेवर्स कार्य स्वीकृत हुआ है। इसकी लागत 20 रूपए है नगर पालिका ने वर्क आर्डर जारी कर दिया है लेकिन कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। वार्ड की दाउ कॉलोनी में पार्क की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य होना है इस कार्य की लागत 4 लाख है काम पूर्ण हो चुका है। वही जोशी वाली गली में सीसी रोड का निर्माण 12 लाख का हुआ है यह कार्य पूर्ण है। वही जवाहर कॉलोनी में महादेव वाली गली में सीसी रोड का निर्माण 5 लाख का हुआ है यह कार्य पूर्ण है।

इस वार्ड की  विजय ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे नाली एवं स्लोप कार्य लगभग 69 हजार का स्वीकृत होकर पूर्ण हो चुका है,वही इसी गली में पुलिया मरम्मत कार्य 35 हजार का हुआ है करंट स्टेटस पूर्णता का बता रहा है। वार्ड क्रमांक 25 के  खरंजा गली में राय किराना स्टोर से कमल किराना स्टोर तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य लगभग 20 लाख का होना था यह कार्य पूर्ण हो चुका है,बताया जा रहा है कि अधिकांश पूर्ण कार्य मॉ पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक मुकेश वर्मा के द्वारा कराए गए है,जो अध्यक्ष के काफी नजदीक माना जाता हैं। वही उक्त फर्म को ही 9 लाख के लगभग रोड रेस्टोरेशन का कार्य दिया गया है,जो आरोप पार्षदों ने रोड रेस्टोरेशन में लगाए थे उनमे यह एक फर्म भी शामिल है जिस पर नगर पालिका में काफी संख्या में काम और घोटाले की शिकायत हुई है।  

इस वार्ड के अम्बेडकर पार्क के पास कच्चे रास्ते पर सीसी रोड कार्य लगभग 4 लाख का हुआ है जो पूर्ण हो चुका है। वही इसी वार्ड में झांसी रोउ से जिम के सामने तक नाली का निर्माण कार्य 5 लाख का हुआ है जिसका कागजो मे करंट स्टेटस पूर्ण बताया जा रहा है। शिव शक्ति इंटरप्राइजेज फर्म ने पार्क के पीछे एवं फारूल के मकान के आगे से गेट तक पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य किया है जिसकी लागत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है यह कार्य पूर्ण है।

नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड 25 में शमशान घाट वाले मार्ग पर डामरीकरण कार्य किया गया है यह सबसे विवादित कार्यो में गिना जाता है इस कार्य की लागत 9 लाख रुपए है,जिसमें डामरीकरण का कार्य किया गया वह पूर्व में बिछी सीसी रोड पर डामरीकरण कर दिया गया है जिसकी लेयर ना के बराबर डाली गई और नगर पालिका के इंजीनियरों ने मिल बांटकर 8 लाख का भुगतान बिना कोर कटींग के कर दिया है,इसकी जांच हुई तो मामला एक नया भ्रष्टाचार का सामने आ सकता है। इसी वार्ड में मुक्तिधाम रोड पर दोनो ओर पेवर्स कार्य होना है,इस काम के अभी वर्क आर्डर जारी नहीं हुए है इस काम की लागत 8 लाख बताई जा रही है। वही जवाहर कॉलोनी में पीएसक्यू लाईन से लेकर जाधव सागर तक नाला निर्माण कार्य 36 लाख का होना है अभी इस फाइल की टीएस नहीं हुई है।

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपने विकास की रिपोर्ट मीडिया को प्रस्तुत किया उसमें ढाई करोड़ के काम गिनाए गए है,लेकिन इस वार्ड के प्रत्येक कामो पर नजर दौड़ाई जाए तो मात्र 78 लाख के काम पूर्ण हूुए है। वार्ड क्रमांक शहर का पिछड़ा हुआ है वार्ड है। जब गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष बनी थी उस समय इस वार्ड के निवासियों ने सोचा था कि हमारा वार्ड अब सर्वसुविधा युक्त होगा लेकिन ऐसा हुआ है गायत्री शर्मा से अधिक काम तो उनके किचिन कैबिनेट के पार्षदों के वार्डो में हुआ है।