SHIVPURI NEWS - देश में GST बचत का महा उत्सव का लाभ पोहरी में नहीं पहुंचा, पढिए स्पेशल स्टोरी

Bhopal Samachar

पप्पू सिठेले पोहरी। देश में भाजपा का 22 सितंबर से भाजपा का जीएसटी बचत महोत्सव की शुरूवात हो चुकी है। भाजपा के नेता सोशल मीडिया पर पोस्ट इस बचत महोत्सव की पोस्ट कर रहे है,लेकिन देश के मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा मे भाजपा के इस बचत महोत्सव का लाभ जनमानस को नही मिल रही है। पोहरी के दुकानदारों ने अभी तक पुराने रेट पर ही ग्राहक से पैसा ले रहे है,इस कारण दुकानदार और ग्राहक में आपसी कहासुनी की  भी खबरें आ रही है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बदलाव कर कई घरेलू सामान, खाद्य सामग्री और डेयरी प्रोडक्ट्स को सस्ता कर उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया है। नई दरों के लागू होने के बाद बाजार में दाम कम हो गए हैं, लेकिन पोहरी क्षेत्र के कुछ  दुकानदार शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अभी भी पुरानी दरों पर ही ग्रामीणों को सामान बेच रहे हैं।

ग्रामीण उपभोक्ता बेहद नाराज हैं। ग्राम डोभा के किसान रामलाल जाटव ने बताया,सरकार ने दाम कम किए हैं, लेकिन दुकानदार हमें वही पुराना रेट वसूल रहे हैं। इस तरह तो हमें कोई फायदा नहीं मिल रहा।

ग्राम बिलौआ की महिला गृहणी सुनीता जाटव ने कहा, "हम रोजमर्रा का सामान दुकानों से खरीदते हैं। अगर दुकानदार नई रेट लिस्ट का पालन नहीं करेंगे तो सरकार की रियायत का फायदा हमें कैसे मिलेगा?

वहीं ग्राम मेहदेवा के युवक अर्जुन रजक ने कहा, "प्रशासन को ऐसे दुकानदारों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सामूहिक रूप से शिकायत करेंगे।"

 प्रशासन से मांग
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से दुकानदारों की रेट लिस्ट की जांच करें और जो दुकानदार उपभोक्ताओं से ज्यादा वसूल रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर कब तक संज्ञान लेता है और ग्रामीण उपभोक्ताओं को सरकार की राहत का वास्तविक लाभ दिला पाता है या नहीं।

सरकार ने घरेलू उपयोग में ली जाने वाली सामग्री सहित खाद्य पदार्थों पर जीएसटी कम कर दी है। इससे रेट में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है,लेकिन पोहरी में अभी भी दुकानदार पुरानी रेटो की एमआरपी से ही माल बेच रहे है। इससे ग्राहको को 10 प्रतिशत तक का नुकसान हो रहा है।