खनियाधाना। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना कस्बे मे वार्ड क्रमांक 2 नई बस्ती में रेत गोई मोहल्ला में स्थित मस्जिद की आड में पीछे की ओर चरनोई भूमि पर अवैध अतिक्रमण पक्का निर्माण किया जा रहा था,इस अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। प्रशासन ने इस अतिक्रमण की शिकायत की जांच करते हुए सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन इस ढांचे को जेसीबी से साफ कर दिया है। यह निर्माण लगभग 5 हजार फीट मे किया जा रहा था। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 02 में नई बस्ती स्थित रेत गोई मोहल्ला में शासकीय चरनोई भूमि सर्वे नंबर 265 अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था। इस स्थान पर पर मस्जिद है और मस्जिद के पीछे की ओर यह निर्माण किया जा रहा था। इस अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। इस शिकायत की जांच की पटवारियों से कराई की गई तो यहां अतिक्रमण पाया गया था।
आज सुबह इस अतिक्रमण को तोड़ने की प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इस अतिक्रमण को तोडने पर कोई विवाद ना हो इसलिए प्रशासन पूरी तैयारी की साथ पहुंचा था। मौके पर पिछोर एसडीएम ममता शाक्य,खनियाधाना तहसीलदार निशिकांत जैन,खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर सहित थाने का पुलिस बल,मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह ओर थाने का पुलिस बल,खनियाधाना नगर परिषद सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। प्रशासन ने इस अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से इस अतिक्रमण को साफ कर दिया,बताया जा रहा है कि उक्त अतिक्रमण लगभग 5 हजार वर्गफुट पर था,इस जमीन की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 02 में नई बस्ती स्थित रेत गोई मोहल्ला में शासकीय चरनोई भूमि सर्वे नंबर 265 अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था। इस स्थान पर पर मस्जिद है और मस्जिद के पीछे की ओर यह निर्माण किया जा रहा था। इस अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। इस शिकायत की जांच की पटवारियों से कराई की गई तो यहां अतिक्रमण पाया गया था।
आज सुबह इस अतिक्रमण को तोड़ने की प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इस अतिक्रमण को तोडने पर कोई विवाद ना हो इसलिए प्रशासन पूरी तैयारी की साथ पहुंचा था। मौके पर पिछोर एसडीएम ममता शाक्य,खनियाधाना तहसीलदार निशिकांत जैन,खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर सहित थाने का पुलिस बल,मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह ओर थाने का पुलिस बल,खनियाधाना नगर परिषद सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। प्रशासन ने इस अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से इस अतिक्रमण को साफ कर दिया,बताया जा रहा है कि उक्त अतिक्रमण लगभग 5 हजार वर्गफुट पर था,इस जमीन की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है।