बर्थडे पार्टी में महिलाओं के डांस पर पैसे लुटाने लगे पंडित-जी, रोकने पर मारपीट तोड़फोड़ - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में स्थित करौंदी कॉलोनी में एक परिवार की बर्थडे पार्टी में बिन बुलाए मेहमान ने रंग में भंग मिला दी। बताया जा रहा है कि समारोह में महिलाए डीजे पर डांस कर रही थी बिन बुलाए मेहमान पहुंच गए और डीजे पर थिरकने लगे,इतना ही नहीं डीजे पर डांस कर रही महिलाओं पर पैसे लुटाने लगे जब रोकने का प्रयास किया तो परिजनों के साथ मारपीट करने के साथ ही साउंड सिस्टम भी तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल विष्णु आदिवासी के बेटे का रविवार को जन्मदिन था। इस मौके पर शाम को घर में एक पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। घर पर साउंड सिस्टम भी लगाया गया था। शाम 5.30 बजे जब परिवार की महिला सदस्य नाच गाने में व्यस्त थीं, तभी वहां अज्जू पंडित पहुंच गया। उसने भी साउंड सिस्टम पर थिरकना शुरू कर दिया। इस पर तो परिवार वालों ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब उसने परिवार की महिलाओं एवं लड़कियों पर पैसे फेंकना शुरू कर दिया तो मामला बिगड़ गया।

जब महिलाओं पर पैसे लुटाने से रोका तो अज्जू ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। साउंड सिस्टम भी फेंक दिया। जेठ नाथू आदिवासी ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं जेठ और नंद पर कढ़ाई का गर्म तेल तक फेंक दिया। हालांकि स्वजनों ने तुरंत कंबल डालकर उनको बचा लिया। हालांकि घटना में दोनों काफी घायल हो गए हैं।  परिजनों   ने फिजिकल थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव के मुताबिक आरोपित पहले इसी क्षेत्र में रहता था, लेकिन अब वह यहां नहीं रहता है। उसके पिता का नाम पता किया जा रहा है, जिससे पूरा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा सके। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए टीम हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है।