सिरसौद गांव के युवक की दतिया के चौपुरा पर रोड एक्सीडेंट में मौत - Shivpuri News

Bhopal Samachar

करैरा। अनुविभाग के सिरसोद गांव में सोमवार सुबह उस समय शोक की लहर फैल गई, जब सावन के अंतिम सोमवार को अपने घर से रतनगढ़ जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की सड़क हादसे में हुई मौत की खबर सुनकर परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार अपने घर से बीती शाम करीब आठ बजे दोस्त सहदेव लोधी के साथ सुंदर लोधी पुत्र रघुवर दयाल लोधी उम्र 28 साल निवासी सिरसोद रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए निकला था, तभी दतिया के चौपुरा के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जिससे सुंदर लोधी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।