नाबालिग के पीछे पीछे एसपी ऑफिस तक पहुंच गए बलात्कारी के रिश्तेदार - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने पिता व अन्य परिवारजनों के साथ शिकायत लेकर पहुंची कि पिछले 2 महीनों से मेरा गांव का लड़का मुझे परेशान कर रहा है और मैं जब अपने खेत पर गई तो उसने मुझे पकड़कर मेरे साथ गलत काम किया,जब मैं भौंती थाने शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की।

वहीं जब आज में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी भी मेरे पीछे पीछे आ गये और जब मैं एसपी आफिस के बाहर खड़ी थी तब वह मुझे  डराकर रोकने की कोशिश भी की,लेकिन वह हमें डराते हुए भाग गये।

जानकारी के अनुसार ग्राम मठया बामौर डामरौन की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि में अपने पीपल वाले कुंआ,खेत पर मूंगफली की फसल में आवारा पशु भगाने के लिए जा रही थी कि रास्ते में पुलिया के पास वीकेश पुत्र अनिल लोधी द्वारा मुझे रोकने व मेरे साथ छेडछाड कर बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया जब मैंने मना किया जो मुझे जमीन पर पटक कर मेरे साथ जबरदस्ती गलत कार्य किया और धमकी की तूने इस संबंध में अपने माता-पिता या किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा। इसके बाद मैंने घर आकर अपने माता-पिता को बताया कि वह मुझे अपने साथ पुलिस थाना भौती पर ले गये जहां हमने संपूर्ण घटना बताई लेकिन हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और हमें वहां से भगा दिया।

मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी
वहीं वीकेश ने मेरे पिता को धमकी दे रहा हैं कि अगर तुमने अपनी बेटी की ले जाकर कहीं शिकायत की तो मैं तुम लोगों को जान से मार दूंगा,तथा इसके साथ ही वह बोल रहा हैं कि तुम जहां चले आजों तुम्हारी कहीं भी रिपोर्ट नहीं ली जायेगी। वहीं मैं व मेरा पूरा परिवार इन लोगों की वजह से काफी भयभीत हैं। पुलिस भी हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं।

हथियार लेकर पीछे पीछे पहुंच गए आरोपी
नाबालिग के परिजनों का कहना है कि वह आज नाबालिग अपने पिता और अन्य परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची तो नाबालिग एसपी ऑफिस के बाहर ही खड़ी थी उस समय आरोपी के रिश्तेदार पहुंच गए और डराने की कोशिश की गई। जब मीडिया ने मामले के कैच किया तो कुछ लोग बाइक से भागते हुए नजर आए।

पिता बोला हमारा यहां भी पीछा नही छोड रहे
दोनों बाप-बेटी का कहना था कि यह लोग यहां भी हमारा पीछा नहीं छोड़ रहे, यहां भी हमें डराने धमकाने आ गये,जब हम अपने गांव पहुंचेंगे तो हमारा क्या होगा। हमारा पूरा परिवार इन लोगों से बहुत भयभीत व डरा हुआ हैं। अगर हम लोगों के साथ कोई भी घटना—घटित होती हैं तो इसका जिम्मेदार केवल और केवल वीकेश लोधी ही होगा।

इनका कहना है
यह आपसी झगडा है एक दूसरे के खिलाफ एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है। पीडिता पहले छेडछाड की बात कर रही थी,अब आवेदन में बलात्कार बता रही है। मामले की जांच कर रहे है।
मनोज सिंह राजपूत भौंती थाना प्रभारी