अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समिति ने मनाया हरियाली तीज उत्सव,पढिए खबर - Shivpuri City

Bhopal Samachar

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समिति के तत्वाधान में गत दिवस हरियाली तीज उत्सव समारोह के रूप में मनाया गया, जिसमें परंपरा, उल्लास और नारी शक्ति का संगम देखने को मिला।संस्था अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला समिति के द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव में महिलाओं के द्वारा श्रावण की हरियाली में, सजी झूले, हँसती मुस्कुराती महिलाएँ, और पारंपरिक गीतों की मधुर गूंज... सुनने को मिली।

ऐसे अनोखे वातावरण में महिला समिति ने हरियाली तीज का आयोजन कर हर दिल को खुशियों से भर दिया। कार्यक्रम में खास रूप से पारंपरिक लोकनृत्य और गीत, श्रृंगार एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता, सुंदर झूले और सजावट,  उत्सव की थीम पर आधारित सेल्फी प्वाइंट, स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद सहित सभी आयु की महिलाओं के लिए मनोरंजन और भागीदारी जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सभी ने बढ़कर योगदान दिया।

एक तरह से देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला समिति का यह आयोजन सिर्फ एक उत्सव नहीं, हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर था, जहां हर मुस्कान, हर ठहाका, हर झूला, यह सभी आयोजन की सुंदरता का हिस्सा बने। महिला समिति का हार्दिक आभार उन सभी महिलाओं का जो इस आयोजन में शामिल हुईं और इसे सफल बनाया।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला समिति की प्रदेश मंत्री प्रीति जैन, संरक्षक बीना जैन, नीतू जैन, जिला अध्यक्ष शिखा सिंघल, सचिव नेहा मंगल,  कोषाध्यक्ष अनीता जैन, जिला उपाध्यक्ष रानी गोयल, जिला उपाध्यक्ष रेनू जैन ,सोनिका मित्तल, भारती जैन ,विनिता जैन, साक्षी बंसल, श्रद्धा जैन, गौरी बंसल, वीनू गुप्ता, संध्या गोयल, राखी अग्रवाल, कल्पना गुप्ता सुषमा गोयल, अंकिता अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।