नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी शुरू, FIR की मांग - Shivpuri City

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में पिछले 2 माह से चल रहा उठापठक अब अंतिम चरण मे पहुंच चुकी है,नगर पालिका 22 पार्षदों का साइन किया हुआ एक पत्र सहित अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा है। पार्षदों कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपने कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया है इसलिए म.प्र. नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 43-क के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्षा को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन दिया जा रहा हैं।

यह है आरोप,
नगर पालिका परिषद, शिवपुरी के अधोहस्ताक्षरी निर्वाचित पार्षदगण, यह आवेदन म.प्र. नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 43-क के अंतर्गत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस आवेदन का उद्देश्य नगर पालिका परिषद शिवपुरी की वर्तमान में अध्यक्षा श्रीमती गायत्री शर्मा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करना है, क्योंकि उनके कार्यकाल में व्यापक प्रशासनिक, वित्तीय और नैतिक अनियमितताएं, भ्रष्टाचार, पारदर्शिता का अभाव और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अवहेलना की गई है।

यह है अविश्वास के मुख्य बिंदु

मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1961 तथा उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के अनुसार नगर पालिका परिषद की सामान्य बैठक का समय-समय पर आयोजन किया जाना अनिवार्य है,लेकिन अध्यक्ष के द्वारा नहीं बुलाई गई।

PIC के प्रस्तावों की विधिवत पुष्टि भी सामान्य बैठकों में नहीं कराई गई। PIC द्वारा जो भी एजेंडा जिसमे विकास कार्य, नामांतरण, आदि उसकी पुष्टि परिषद की सामान्य बैठकों में कराना अनिवार्य है।

पार्षदों की भूमिका को निष्क्रिय करना एवं लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को बाधित करना

शिव ऑटोमोबाइल जेसी एवं अन्य फर्मों को ऐसे कार्यों के लिए भुगतान किया गया जो या तो कभी हुए ही नहीं या अत्यधिक मूल्यों पर दर्शाए गए। इससे पता चलता है कि ठेकेदारों से मिलीभगत कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। कई बार एक ही कार्य को दोबारा दर्शाकर भुगतान लिया गया। जिनकी वास्तविकता संदेहास्पद है। या जिनकी आवश्यकता ही नहीं थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि ठेकेदारी प्रणाली का दुरुपयोग हुआ है।

कर्मचारियों के साथ शोषण प्रदर्शन एवं हड़ताल
नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी, पंप अटेंडर एवं अनुबंधित कर्मचारी लंबे समय से अनियमित वेतन भुगतान, सेवा शर्तों के उल्लंघन तथा मनमाने स्थानांतरण जैसी समस्याओं से जूझते रहे हैं। इन परिस्थितियों के कारण कर्मचारियों को बार-बार कार्य बहिष्कार एवं धरना-प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ा, जिससे नगर की आवश्यक सेवाएँ बाधित हुईं और नगर की छवि को गंभीर क्षति पहुँची।

इसके अतिरिक्त, परिषद अध्यक्षा एवं उनके पति द्वारा कई अवसरों पर पार्षदों के साथ अमानवीय एवं अपमानजनक व्यवहार किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके संबंध में पार्षदों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किए गए हैं।

भ्रष्टाचार के आरोप एफआईआर दर्ज
नगर पालिका के पदस्थ दो उपयंत्री जितेन्द्र परिहार एवं सतीश निगम तथा ठेकेदार अर्पित शर्मा (प्रो. शिवम कंस्ट्रक्शन) के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सिद्ध होने पर कोतवाली, शिवपुरी में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। यह आपराधिक मामला जिलाधीश, शिवपुरी के निर्देश एवं एसडीएम शिवपुरी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुआ, जिसमें यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि वार्ड क्रमांक 01, 07, 17, 31, 36 एवं 39 में वर्षा के मौसम में डाले जाने हेतु स्वीकृत ₹16,13,906/- (सोलह लाख तेरह हजार नौ सौ छह रुपये) की गिट्टी-डस्ट की आपूर्ति वास्तविक रूप से नहीं की गई, फिर भी अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार को पूर्ण भुगतान कर दिया गया।

जांच में यह भी प्रमाणित हुआ कि सामग्री का न तो निर्धारित मानकों के अनुसार उपयोग हुआ और न ही कई स्थानों पर कोई कार्य किया गया; भुगतान फर्जी बिलों एवं माप पुस्तिकाओं के आधार पर किया गया। इस घोटाले पर अध्यक्षा महोदया की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह कार्य उनके प्रत्यक्ष संज्ञान एवं नियंत्रण के अंतर्गत हुआ। इसके उपरांत अपर कलेक्टर, शिवपुरी द्वारा भी एक विस्तृत जांच की गई,

यह पार्षद है गायत्री शर्मा के खिलाफ
पार्षद संजय गुप्ता वार्ड क्रमांक 4 कांग्रेस,ओमप्रकाश जैन  भजापा वार्ड क्रमांक 5,मोनिका सीटू सडैया वार्ड क्रमांक 6 कांग्रेस,रितु रत्नेश जैन वार्ड क्रमांक 9 भाजपा,प्रतिभा शर्मा वार्ड क्रमांक 10,नीलम अनिल बघेल वार्ड क्रमांक 11,सरोज धाकड  वार्ड क्रमांक 12,राजा यादव वार्ड क्रमांक 17,रिना कुलदीप शर्मा वार्ड क्रमांक 18 भाजपा, विजय शर्मा विदास वार्ड क्रमांक 20 भाजपा,रघुराज सिंह राजू गुर्जर वार्ड क्रमांक 21 भाजपा,सरोज रामजी व्यास वार्ड क्रमांक 26 भाजपा,ताराचंद राठौर वार्ड क्रमांक 28 भाजपा,मीना मुकेश बाथम वार्ड क्रमांक 29,कमला किशन शाक्य वार्ड क्रमांक 30 कांग्रेस,मीना पंकज शर्मा वार्ड क्रमांक 31 भाजपा,शशि आशीष शर्मा वार्ड क्रमांक 34 कांग्रेस,गौरव सिंघल वार्ड क्रमांक 37 भाजपा,कृष्णा जाटव वार्ड क्रमांक 39,ममता वाइसराम धाकड वार्ड क्रमांक 15,मक्खन आदिवासी वार्ड क्रमांक 16,वेदांश सविता वार्ड क्रमांक 38 भाजपा है।