धाकड़ की दबंगई,दलित बस्ती की लाइट काट देते हैं,SP को शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां कुछ ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर शिकायत लेकर पहुंचे कि गांव के रहने वाले कुछ लोग हम जाटव परिवारों के घरों की लाइट काट देते हैं जब हम इसका विरोध करते हैं तो वह लोग मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं। जिससे हम काफी परेशान हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार चिंगोली पुत्र मुकुन्दी जाटव उम्र 48 साल निवासी ग्राम ठर्रा ने बताया कि हमारे गांव में ठाकुर बाबा के मंदिर पर रखी डीपी से गांव के कुछ लोगों ने लाइट अपने घरों पर डाली थी, लेकिन हमारे गांव का उत्तम धाकड़ तीन-चार दिन से कुछ लोगों की लाइट काट देता था, वहीं 29 जून 2025 के करीब 07:00 बजे की बात है मैंने तथा मेरे साथ वालों ने उत्तम धाकड़ से कहा कि जब इस डीपी से सभी लोगों की लाइट डली है, तो तुम हम लोगों की लाइट क्यों काट देते हो।

इसी बात पर से उत्तम धाकड़ हम लोगों को मारने पीटने की धमकी देने लगा। उस समय मौके पर गांव के पदम परिहार, नरेश परिहार, कन्हैया जाटव, रजकपूर जाटव, कैलाश ओझा, मनोज धाकड़ आदि लोग भी थे। जिन्होंने घटना देखी है और जब लाइट काटने का विरोध करता हूँ तो कहते हैं कि यह डीपी हमारी है और यहां धाकड़ों के घर की ही लाइट जलेगी, जाटवों की नहीं, ऐसा भेदभाव क्यों,इन लोगों के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।