शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक 15 वर्षीय नाबालिग के माता—पिता शिकायत लेकर पहुंचे कि हमारी 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को एक युवक अपनी बातों के जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर ले गया। जिसकी हमने शिकायत की,लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम रामनगर गधाई की रहने वाली पीड़ित मां ने बताया कि मैं 28 जून 2025 को सुबह 07:00 बजे की बात हैं मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी घर के बाहर थी और अचानक से वह गायब हो गई। जिसके बाद हमने बच्ची की तलाश रिश्तेदारों आदि जगह की,लेकिन बेटी का कहीं भी कुछ भी पता नहीं चला।
वहीं मुझे पता चला कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को सुरेश केवट पुत्र शिवचरण केवट, संगीता पत्नी दुर्गेश केवट एवं कल्लन पुत्र मुन्ना, सुमेरा पुत्र मुन्ना, छोटू पुत्र मुन्ना कल्ली पुत्र मुन्ना केवट, शिवचरण पुत्र लालाराम केवट निवासी ग्राम रामनगर गधाई के सहयोग से दम्मू केवट पुत्र मुन्ना केवट निवासी ग्राम रामनगर गधाई के साथ बहला फुसलाकर एवं डरा धमकाकर अपने साथ ले गया है।
जिसके बाद हम थाना करैरा में शिकायत लेकर पहुंचे। जिसपर करैरा थाना पुलिस ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, जिस पर से पुलिस थाना करैरा द्वारा अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 137(2) पर दर्ज की गई,लेकिन आज दिनांक तक इसपर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
पूरा परिवार परेशान हैं
मेरी बेटी नाबालिग है तथा सोचने समझने में असमर्थ है उक्त सहयोगी आरोपीगण एवं दम्मू केवट द्वारा बहला फुसलाकर एवं डरा धमकाकर अपने साथ भगा ले गया है तथा मेरी बेटी के साथ आरोपी कभी भी गंभीर अप्रिय घटना कारित कर सकते है। जिसके कारण मैं एवं मेरा परिवार काफी भयभीत है कि मेरी बेटी के साथ आरोपी कोई अनहोनी घटना कारित ना कर दे तथा उक्त घटना से मेरे परिवार की प्रतिष्ठा एवं छवि प्रभावित हो रही है जिससे मैं व मेरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं।
बेटी को मारने की धमकी
आरोपी और अन्य सहयोगी सुरेश केवट पुत्र शियचरण केवट संगीता पत्नी दुर्गेश केवट एवं कल्लन पुत्र मुन्ना, सुमेरा पुत्र मुन्ना, छोटू पुत्र मुन्ना, कल्ली पुत्र मुन्ना केवट, शिवचरण पुत्र लालाराम केवट निवासी ग्राम रामनगर गधाई को तलब कर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ कर मेरी बच्ची का पता कर उक्त सहयोगी,आरोपी मुझे एवं उसके परिवार को धमकी दे रहे है कि तुमने अगर ढूंढने की कोशिश की या कोई चालाकी की या रिपोर्ट की तो तुम्हें जाने से खत्म कर देंगे और तुम्हारी पुत्री को मरवा देंगे।