SHIVPURI NEWS - सरजापुर में योजनाबद्ध तरीके से हत्या: पुलिस नहीं लगा सकी आरोपियों का सुराग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक पीड़ित परिवार शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे बेटे को योजनाबद्ध तरीके से ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई हैं वहीं बेटे के शरीर एवं चेहरे व गले पर नाखून के निशान बने हुए हैं। इसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं।

जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह कुशवाह पुत्र उकुरी कुशवाह निवासी ग्राम सरजापुर तह. पोहरी जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरा बेटा बलवीर कुशवाह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर उसे कुन्डा वाले रास्ते,तालाब वाले स्थान में डाल दिया गया था जिसमें हमारे द्वारा मौके पर पुत्र का शव देखा गया तो उसके शरीर एवं चेहरे व गले पर नाखून के निशान बने हुए थे। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि मेरे पुत्र की योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की है।

घटना की जानकारी पुलिस थाना पोहरी को दी गई जिसमें पुलिस द्वारा अप्राकृतिक मृत्यु सं. 0026/2025 पद, 13 जून 2025 को दर्ज गई है। जिसमें पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया था जिसमें वहां पर मोबाइल को ट्रेस किया गया तो उसका मोबाईल पास के बोर में पड़ा पाया गया। जो कि आज भी बोर में पड़ा हुआ है।

मेरे बेटे की इस प्रकार हत्या करने वाले आरोपी गणों को पुलिस पोहरी द्वारा आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है ना ही एक भी आरोपी पकड़ में आया है। इसलिये में व परिवार के सदस्य काफी भयभीत बने हुये है कि आज तो मेरे पुत्र की हत्या की है अब मेरे व मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोई गंभीर घटना कर सकता है। इसलिये इस संबंध में शीघ्र से अतिशीघ्र कार्यवाही की जाकर पुत्र की हत्या करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश की जाकर उनके विरूद्ध प्रकरण कायम कर हमारी जान माल की रक्षा किया जाना आवश्यक है।