SHIVPURI NEWS - पुलिस भर्ती के लिए महिलाओं के लिए निशुल्क कोचिंग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पुलिस विभाग के माध्यम से जिला शिवपुरी में भर्ती सूचना का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत वे महिला अभ्यर्थी जो पुलिस, आर्मी एवं अन्य पैरा सैन्य बलों की भर्ती में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे ने बताया कि प्रदेश में डिवीजन स्तर पर पुलिस और आर्मी भर्ती के लिए पार्थ योजना का संचालन शुल्क सहित किया जा रहा है, परंतु शिवपुरी जिले में यह योजना निःशुल्क प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और रिजनिंग जैसे विषयों की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। साथ ही, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए स्टेडियम में प्रशिक्षित कोच के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

डॉ. खरे ने बताया कि प्राथमिकता उन महिला अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिनके अभिभावक पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। यह कोचिंग कक्षाएं पुलिस विभाग की दिशा बिल्डिंग में संचालित की जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सैन्य और पुलिस भर्ती के इच्छुक युवाओं की संख्या अधिक है और निःशुल्क कोचिंग से उन्हें लाभ मिलेगा। यह कक्षाएं 15 जुलाई 2025 से प्रारंभ होंगी। इच्छुक महिला अभ्यर्थी खेल विभाग या पुलिस लाइन से फॉर्म प्राप्त कर जमा कर सकती हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एनजीओ रागिनी फाउंडेशन, भोपाल ने सहयोग की सहमति दी है। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस विभाग से संबंधित परिवारों की बालिकाओं एवं युवतियों से आगे आकर कोचिंग में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी।