SHIVPURI NEWS - नगर पालिका में लगेगी फेस रीडिंग अटेंडेंस, CMO धाकड़ ने लिखा पत्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में अब अधिकारी कर्मचारियों की फेस रीडिंग से अटेंडेंस लगेगी,अब नपा कर्मियों को समय पर अपने कार्यालय पहुंचना होगा, फेस रीडिंग तकनीक से अटेंडेंस लगने के कारण जनमानस को फायदा होगा,अब कर्मचारी अपने कार्यालय में समय पर ऑफिस पहुंचगें,अब हाजिरी रजिष्ट्रर का विदा किया जा रहा है। इस रजिष्ट्र में कर्मचारी अपनी मर्जी से हस्ताक्षर कर देता इसमें समय और जगह का उल्लेख नही होता था,इस तकनीक लेकर नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड ने नगरीय निकाय के आयुक्त के निर्देश अनुसार कलेक्टर सहित एनआईसी का पत्र लिखा है।

नगरीय निकाय के आयुक्त ने हाल में हुई वीसी में निर्देश देते हुए कहा कि अब अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यालय में हाजिरी ई अटेंडेंस से लगेगी और ई अटेंडेंस में चेहरा पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल होगा। इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ इंशाक धाकड़ ने एक अनुरोध पत्र शिवपुरी एनआईसी को लिख दिया है। पत्र की गंभीरता और तकनीक के पालन के लिए दिखाई जा रही तत्परता का प्रमाण यह है कि एनआईसी को भेजे गए पत्र में सीएमओ ने लिखा है कि आयुक्त के निर्देश हैं कि शीघ्र अतिशीघ्र ई अटेंडेंस लगाए जाना अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित करना है। अतः आप तकनीक व्यवस्था बनाएं। पत्र की प्रतिलिपियां कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं आयुक्त को भी भेजी हैं।

नौकरी में समय की पाबंदी सिखाएगी तकनीक
सरकारी नौकरी की अपनी एक आदर्श आचार संहिता है। इसमें कार्यालय में आने व जाने की एक समय सीमा है। यह व्यवस्था बहुत हद तक कागजीबाड़े का शिकार हो गई है। किसी भी कार्यालय में समय की पाबंदी का पालन आधे कर्मचारी भी नहीं करते। बेलगाम नौकरशाही को समय की पाबंदी का सबक सिखाने के लिए तकनीक को अब औजार की तरह इस्तेमाल जाएगा। इंटरनेट उपस्थिति में चेहरा पहचान के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा। यह तकनीक लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को समय की पाबंदी का सबक सिखा पाएगी।

उपस्थिति रजिस्टर बनेगा इतिहास
सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक बाकायदा उपस्थिति रजिस्टर होता है, जिस पर सभी के हस्ताक्षर अनिवार्य तौर पर होते हैं। इसी रजिस्टर से मिलान करके सैलरी, सीएल और ईएल तय होती हैं। इस रजिस्टर में कर्मचारी किसी भी समय पर आकर हस्ताक्षर कर जाते थे और अधिकारी तो अपने घर या कार्यालय में किसी भी समय पर हस्ताक्षर कर रजिस्टर की खाना पूर्ति कर देते थे। न आने का कोई सही हिसाब और ना जाने का कोई समय था। यह उपस्थिति रजिस्टर अब कुछ दिनों बाद इतिहास बनकर रह जाएगा।

इनका कहना है
यह बात सही है कि अब सभी की चेहरा पहचानकर ई उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इससे जो कर्मचारी कार्यालय में देरी से आते है या कभी-कभी नहीं आते और बाद में रजिस्टर में उपस्थिति गुपचुप तरीके से दर्ज करा देते है। इस तरह के कर्मचारियों पर लगाम लगेगी। नपा में यह व्यवस्था जल्द लागू हो जाएगी।
इंशाक धाकड़, सीएमओ नपा