SHIVPURI NEWS - लाश का रेस्क्यू: सिंध के जल का तांडव देख 32 साल के युवक का हार्ट फेल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। सिंध ने जल चारो और ताडंव कर रहा है। सिंध नदी की चौड़ाई कोलारस क्षेत्र में अधिक से अधिक आधा किलोमीटर की है लेकिन आज सिंध का जल तांडव कर रहा था। आज सिंध नदी चार फुट चौडी दिख रही थी इस कारण सिंध का पानी गांव में घुस गया और सिंध के इस जल प्रलय को देख एक युवक का हार्ट फेल हो गया,और उसकी मौत हो गई। प्रशासन केा इस युवक की बॉडी का रेस्क्यू करना पडा।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना सीमा में आने वाले  के टपरिया लालपुर गांव को सिंध गांव हर साल अपनी चपेट में लेती है। गुना और अशोकनगर में भारी बारिश के कारण सिंध उफान पर है और सिंध के जल ने शिवपुरी जिले में तांडव मचा दिया। सिंध नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण लालपुर गांव को अपनी चपेट में लिया। यहां बाढ़ के हालत होने के कारण गांव में निवास करने वाले 32 साल के दुर्गेश दांगी पुत्र जनक दांगी उम्र को तेज सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गईं।

बताया जा रहा है कि बाढ़ की हालतो के कारण दुर्गेश का हार्ट फेल हो गया। गांव बाढ़ की चपेट मे होने के कारण दुर्गेश की बॉडी सुबह से घर में ही रखी थी। गांव में पानी भरने के कारण  उसका अंतिम संस्कार नही किया जा सका। इस कारण प्रशासन ने परिजनों सहित इस लाश का रेस्क्यू देर शाम को कराया है।