हार्दिक गुप्ता @ कोलारस। कोलारस विधानसभा के देहरदा गणेश गांव में पिछले 24 घंटे से सिंध के जल प्रलय के कारण 6 आदिवासी समाज के लोग बाढ़ की चपेट में फंसे हुए थे। यह लोग नदी के पास स्थित खेतो में मजदूरी करने गए थे लेकिन बीते रोज मंगलवार को गुना और अशोकनगर सहित बदरवास क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर बढ गया और यह लोग 6 आदिवासी समाज के लोग खेतों में ही फस गए बताया जा रहा है कि इन लोगों के साथ एक 5 साल का बालक भी था।
आज सुबह से ही सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था यह आदिवासी समाज के आधा दर्जन लोग मंगलवार से ही खेतों पर फंसे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने इनको निकालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। आज ग्रामीणों ने इनका सुबह रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन सिंध नदी का जलस्तर घटने के वजह बढ रहा था।
यह सभी आधा दर्जन लोग बरसते पानी में भूखे प्यासे पिछले 24 घंटे से खड़े थे। दोपहर के समय सिंध के 10 गेट खुलने के बाद नदी का जलस्तर धीरे धीरे कम होने लगा था। ग्रामीणों ने इंतजार किया जब नदी का जलस्तर सामान्य होने लगा उसके बाद रस्सी की सहायता से ग्रामीणों ने इनका सफल रेस्क्यू किया है। सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे है।